Bilaspur news -नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का हुआ लोकार्पण, बिलासपुरवासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण"
शेख असलम की रिपोर्ट,
**नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का हुआ लोकार्पण, बिलासपुरवासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण**
बिलासपुर में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, सिम्स का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को धनतेरस और भगवान धनवंतरि जयंती की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया, विष्णु देव साय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने इस अवसर को और भी अधिक महत्व दिया।
यह अस्पताल, जिसका निर्माण कार्य दिसंबर 2018 में शुरू हुआ था, बिलासपुरवासियों के लिए उच्च स्वास्थ्य सेवाओं का एक प्रमुख केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। इस अस्पताल को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अमर अग्रवाल के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप स्वीकृति मिली थी। आज, एक विधायक के रूप में, श्री अग्रवाल का इस ऐतिहासिक क्षण में शामिल होना बिलासपुरवासियों के लिए गर्व का विषय है।
लोकार्पण के अवसर पर अमर अग्रवाल ने कहा, यह अस्पताल बिलासपुरवासियों के लिए एक अद्वितीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगा और हम इसे लगातार और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश के साथ - साथ बिलासपुर भी प्रगति करे यही हमारा ध्येय है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें