Bilaspur news-होटल,रेस्टोरेंट,मैरिज पैलेस एवं आगामी नए साल पर कार्यक्रम आयोजित करने वाली सभी संस्थाओं की ली,मीटिंग
शेख असलम की रिपोर्ट,
बिलासपुर -आज पुलिस लाइन स्थित बिलासागुडी में शहर के सभी होटल,रेस्टोरेंट,मैरिज पैलेस एवं आगामी नए साल पर कार्यक्रम आयोजित करने वाली सभी संस्थाओं की मीटिंग पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह भापुसे के निर्देश मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) उदयन बेहार,नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय साबद्रा,प्रशिक्षु (आईपीएस) सुमित कुमार, एसडीम बिलासपुर पियुश तिवारी, तहसीलदार बिलासपुर के द्वारा ली गई मीटिंग में आगामी नव वर्ष के दौरान 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें