Bilaspur news-सदा प्रसन्न रहने के लिये संतुष्टता का गुण आवश्यक:-बीके प्रीति

शेख असलम की रिपोर्ट,
शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे पाजिटिव थिंकिंग की क्लास*

*सदा प्रसन्न रहने के लिये संतुष्टता का गुण आवश्यक:-बीके प्रीति*

बिलासपुरः शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे पाजिटिव थिंकिंग की क्लास चल रही है। बीके प्रीति ने कहा कि परमात्मा से मिलन मनाने के लिये सबसे पहले उनका यथार्थ परिचय चाहिए। परमात्मा ब्रह्मा बाबा के बूढ़े तन का आधार लेकर अपना परिचय स्वयं देते है। बडी वस्तुओं की पहचान सहज है पर जो साधारण आँखो से दिखाई न दे उस पर निश्चय कठिन है। इसलिए कोटो मे कोई विरले ही परमात्मा को यथार्थ पहचान पाते है। ब्रह्माकुमारी सेवाकेन्द्रो मे एवं शिवरात्रि मे प्रदर्शनी के माध्यम से परमात्मा का यथार्थ परिचय सरल भाषा मे दिया जा रहा है। राजयोग के अभ्यास से कोई भी मनुष्य आत्मा परमात्मा से यथार्थ योग लगा सकता है। 

आगे कहा कि परमात्मा से सर्व प्राप्ति की निशानी है संतुष्टता। संतुष्ट व्यक्ति ही सदा प्रसन्न रह सकता है और सर्व से प्रशंसा प्राप्त करने का अधिकारी बन जाता है। अगर प्रसन्नता मे कमी है तो कही न कही प्राप्ति की चाहना शेष है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,