Bilaspur raajnaandgaanv news-बाहर से आये मुसाफिरों/फेरी वालों की पहचान हेतु बसंतपुर पुलिस ने चलाया अभियान,

शेख असलम की रिपोर्ट,
👉🏿 बाहर से आये मुसाफिरों/फेरी वालों की पहचान हेतु बसंतपुर पुलिस ने चलाया अभियान 

👉🏿 चोरी एवं अन्य अपधारों में लगाम लगाने के लिए थाना बसंतपुर क्षेत्रों में संदिग्धों को किया जा रहा 
चेकिंग। 

👉🏿 दीगर प्रांत व दीगर जिला से आये मुसाफिरों/फेरीवालों का आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लायसेंस,      आदि चेक कर तस्दीक किया जा रहा है। 

👉🏿 थाना बसंतपुर क्षेत्रान्तर्गत किरायेदारों को चेक किया जा रहा है। 

👉🏿 थाना बसंतपुर क्षेत्रान्तर्गत घुमघुम कर फेरी लगाने वाले, खोमचा वाले आदि संदिग्धों से पूछताछ कर की जा रही है चेकिंग। 

👉🏿 संदिग्धों का थाना में फिंगरप्रिंट लिया जा रहा है और सी.सी.टी.एन.एस. में उनके आपराधिक रिकार्ड चेक किये जा रहें है। 

👉🏿 अनावश्यक घुम रहे लोगों को व संदिग्ध पाये गये फेरीवालों को उनके गांव वापस भेजा जा रहा है। 

👉🏿 होटल/ढाबा फूटपाथ आदि में ठहरे लोगों की भी की जा रही है चेकिंग। 


👉🏿 मकान मालिकों को भी किरायेदारों के संबंध में सभी जानकारी एकत्रित करने व उनके संबंध में थाना को सूचना देने की दी गई हिदायत। 
 बिलासपुर/राजनंदगांव-पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक, पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में शहर में हो रहे चोरी आदि की घटना की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाकर मुसाफिर चेक किया जा रहा है साथ ही संदिग्ध, किरायेदारों की भी चेकिंग की जा रही है, 
इसी तारतम्य में थाना बसंतपुर द्वारा विगत 02 दिवस में थाना बसंतपुर क्षेत्रान्तर्गत दिगर राज्य व जिले से आये 15 मुसाफिर/फेरीवालो की तस्दीक किया गया। जिनके क्रियाकलाप ज्यादा संदेहास्पद पाये जाने पर 32 लोगों का थाना में फिंगर प्रिंट भी लिया जाकर उनके पहचान संबंधी दस्तावेज को तस्दीक किया।  संदिग्धों को उनके वास्तविक निवास स्थान के थानों से उनकी तस्दीकी की जा रही है। मुसाफिरों का बी.सी.रोल जारी किया जा रहा है। शहर में बढते अपराध पर अंकुश लगाने हेतु थाना बसंतपुर पुलिस की आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,