Bilaspur jgr news-अंतरजिला समन्वय से जांजगीर चांपा पुलिस की त्वरित कारवाई में 27 लाख की चोरी का फरार आरोपी को पकड़ा
शेख असलम की रिपोर्ट,
*⏺️अंतरजिला समन्वय से जांजगीर चांपा पुलिस की त्वरित कारवाही में चोरी का फरार आरोपी को पकड़ा*
*⏺️ रायपुर की कपड़ा दुकान से 27 लाख रुपये की चोरी करने वाला आरोपी पूर्व ड्राइवर को थाना हसौद के मल्दा गांव से पकड़ने में थाना बिर्रा पुलिस को मिली सफलता*
*⏺️ प्रकरण जिला रायपुर क्षेत्र का होने से तथा आरोपी शक्ति जिले के थाना हसौद क्षेत्र के ग्राम मलदा का होने से बिर्रा पुलिस द्वारा पकड़कर शक्ति जिले के थाना हसौद पुलिस के हवाले किया*
*⏺️ आरोपी के कब्जे से 5 सौ, 2 सौ और 1 सौ रुपये के बंडल को किया गया है बरामद*
*⏺️आरोपी विजय कश्यप निवासी मल्दा थाना हसौद जिला सक्ती*
बिलासपुर/ जांजगीर चांपा -मामले का विवरण इस प्रकार है,कि दरअसल, जिला शक्ति के थाना हसौद क्षेत्र के मल्दा गांव का युवक रायपुर के माना क्षेत्र के गुरमुख आहूजा के यहां पूर्व में ड्राइवर का काम करता था, जिसे कपड़े दुकान के दराज में नगदी रकम की जानकारी थी, और कपड़ा दुकान से 27 लाख रुपये की चोरी करके मौके से भाग गया है,जो शक्ति जिले के हसौद थाना क्षेत्र के गांव मलदा का रहने वाला है, जिसकी सूचना दिनांक 28.05.25 को रात्रि में *पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* को मिलने पर तत्काल जांजगीर जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को आरोपी को पकड़ने हेतु अलर्ट किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें