Bilaspur news-हुक्का सामाग्री की बिक्री करने वाले आरोपियो पर पुलिस का प्रहार"आरापियो के पास से भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के हुक्का फ्लेवर व हुक्का सामाग्री जप्त,

शेख असलम की रिपोर्ट,
♦ हुक्का सामाग्री की बिक्री करने वाले आरोपियो पर पुलिस का प्रहार। 
♦ आरापियो के पास से भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के हुक्का फ्लेवर एवं हुक्का सामाग्री जप्त। 
♦  आरोपी के पास से हुक्का फ्लेवर एवं हुक्का सामाग्री एवं 257120 रूपये की सामाग्री किया गया जप्त।
♦ तारबाहर पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही।
----------------------------------------------------

👇👇👇👇नाम आरोपी- 👇👇👇👇
1.प्रदीप वाधवानी पिता खेमचंद वाधवानी उम्र 42 वर्ष सा. पुराना बस स्टैंड थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग.
      
2. पवन गुप्ता पिता उमेश गुप्ता उम्र 24 साल सा. राजकिशोर नगर थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग.

बिलासपुर- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 29.06.2025 को मुखबीर सूचना मिला,कि एक सीएमडी चौक के पास एवं अग्रसेन चौक के पास अलग अलग व्यक्तियों द्वारा हुक्का फ्लेवर एवं हुक्का सामाग्री रखकर बिक्री कर रहा है,उक्त सूचना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर, रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया,जिनके द्वारा रेड कार्यवही करने निर्देशित किया गया। 
जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  (शहर) बिलासपुर  राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन एवं निरी. कृष्णचंद सिदार थाना प्रभारी थाना तारबाहर एवं एसीसीयू प्रभारी अजरूद्दीन के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर सीएमडी चौंक  पहंचकर हनुमान मंदिर के पास आरोपी प्रदीप वाधवानी पिता खेमचंद वाधवानी उम्र 42 वर्ष सा. पुराना बस स्टैंड थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से जप्त किया गया है,एवं अन्य सामाग्री को घर में रखना बताने पर उसके घर की तलासी लेने पर आंगन में रखे,कार्टूनों विभिन्न प्रकार के हुक्का सामाग्री एवं हुक्का फ्लेवर कीमती 228910 जप्त किया गया है,
बाद अग्रसेन चौंक के पास स्थित गुप्ता पान सेंटर के संचालक पवन गुप्ता पिता उमेश गुप्ता उम्र 24 साल के कब्जे से हुक्का सामाग्री एवं हुक्का फ्लेवर कीमती 28210 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है बाद उपरोक्त आरोपियो को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है
👉उक्त कार्यवाही में उपनिरी रामनरेश यादव, प्रआर देवमुन पुहुप, नरेश बडा, आर. निखिल राव, तदबीर पोर्ते, प्रेम सूर्यवंशी, भागीरथी गेंदले, राजेश श्रीवास, राहुल राजपूत, रूपलाल चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,