Bilaspur jgr news-"रात्रि में मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 3 आरोपीयो को पकडने में थाना अकलतरा पुलिस को मिली"बड़ी सफलता"

शेख असलम की रिपोर्ट, 
*⏺️ रात्रि में मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 03 आरोपीयो को पकडने में थाना अकलतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

*⏺️ आरोपियों के कब्जे लैपटॉप, टेबलेट, मोबाइल एवं हेडफोन जुमला कीमती 26500/₹ को किया गया है बरामद*

*⏺️ आरोपी के विरुध्द धारा 331(4),305 (a) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर*

*⏺️ गिरफ्तार आरोपी-* 
01. जयशंकर ओग्रे उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नं. 16 ग्राम कटघरी थाना अकलतरा
2. आदित्य यादव उर्फ लालू यादव उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 16 ग्राम कटघरी थाना अकलतरा
3. अमित यादव उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नं. 16 ग्राम कटघरी थाना अकलतरा
 
 बिलासपुर /जांजगीर चांपा - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है,कि प्रार्थी लक्ष्मी प्रसाद मार्बल निवासी कटघरी का मोबाइल व इलेक्ट्रानिक दुकान से दिनांक 23.07.2025 की रात्रि में दुकान का शटर का ताला को तोड़कर टेबलेट, लैपटॉप  रिपेयरिंग के लिए रखे 02 नग मोबाइल, हेडफोन कुल जुमला कीमती 26500/- रूपए को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गया है जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा मे अपराध क्रमांक 337/25 धारा 331(4),305(a) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया है। 
⏩ थाना क्षेत्रांतर्गत हो रहे चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक. विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर. उमेश कश्यप व SDOP. प्रदीप सोरी के कुशल मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपी एवं माल मशरूका की पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई ।

⏩ विवेचना दौरान पता चला.कि आरोपी जयशंकर ओग्रे, आदित्य यादव उर्फ लालू यादव एंव अमित यादव निवासी कटघरी थाना अकलतरा को घटना दिनांक को रात्रि में दुकान के आस पास देखा गया था। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर रात्रि में दुकान के शटर का ताला चोरी करना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । 

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरी. भास्कर शर्मा, प्र.आर.शरफुददीन, आरक्षक गौकरण राय,रामभरोस कश्यप का सराहनीय योगदन रहा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,