Bilaspur kaanker news-"इंस्टाग्राम प्रोफाईल फोटो में अश्लील कमेन्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार,

शेख असलम की रिपोर्ट,
इंस्टाग्राम प्रोफाईल फोटो में अश्लील कमेन्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
-00-

बिलासपुर /कांकेर -मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.कि दिनांक 24.07.2025 को प्रार्थिया के द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन पेश करने पर कि दिनांक 23/07/2025 के दोपहर करीबन 01/00 बजे प्रार्थिया अपने मोबाईल फोन के इंस्टाग्राम आई डी को खोल कर देख रही थी। जिसमें उसके इंस्टाग्राम आई डी में हरीश सोनकर निवासी लारगांव मरकाटोला नाम का व्यक्ति प्रार्थिया इंस्टाग्राम के प्रोफाईल फोटो में गंदी-गंदी अश्लिल कमेन्टस करते हुये.हरीश सोनकर अपने इंस्टाग्राम आई डी से पब्लिक स्टोरी एवं हाई लाईटस में प्रार्थिया के प्रोफाईल फोटो में गंदी गंदी अश्लिल कमेन्टस लिखकर लगाये हैं कि लिखित रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 215/2025 धारा 79 बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान उ.म.नि.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) उ.ब.कांकेर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक. दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर. मोहसीन खान के मार्गदर्शन में धारा 67 (ए) सुचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 का समावेश किया गया है। विवेचना दौरान प्रार्थिया एवं गवाहो का कथन लिया गया है। 
प्रार्थिया के पेश करने पर घटना का अश्लिल कमेन्ट का स्क्रीन शाॅट एवं मोबाईल को जप्त किया गया। आरोपी का पता तलाश के दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी हरीश कुमार सोनकर पिता स्व उदेय सिंह सोनकर उम्र 22 वर्ष जाति सोनकर निवासी लारगांव मरकाटोला थाना कांकेर जिला उत्तर बस्तर कांकेर को दिनांक 25/07/2025 को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपराध धारा सदर को स्वीकार करने पर गवाहो के समक्ष आरोपी हरीश कुमार सोनकर के मोबाईल को जप्त किया जाकर अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से दिनाॅंक 25.07.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर रिमाण्ड फार्म तैयार कर. न्यायालय पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में प्र.आर. कौशल साहू, प्रआर. दिनेश कुलदीप,आरक्षक मुनेश शोरी, आरक्षक श्रवण ठाकुर, आरक्षक वयंत सरोज, एवं महिला आर. सविता नाग, म.आर. अंजली गोटा व पेट्रोलिंग टीम का अहम भूमिका रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,