Bilaspur raipur news-" कृषि उपज मंडी के पास अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार,
शेख असलम की रिपोर्ट,
*थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र में* *एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार*
बिलासपुर /रायपुर -मादक पदार्थों की तस्करी एवं विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक. रायपुर के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक. अटल नगर एवं सी एस पी अटल नगर नया रायपुर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गोबरा नवापारा दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में दिनांक 24 .7.25 को थाना गोबरा नवापारा में आरोपी कृषि उपज मंडी के सामने नवागांव में एक सफेद रंग की थैला में मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहा है.कि मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मुखबिर के बताए गये. स्थान कृषि उपज मंडी के सामने नवागांव पर जाकर रेड करवाई कर.आरोपी को पड़कर आरोपी के कब्जे से 1.50 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जुमला कीमती 10,000 को जप्त कर थाना गोबरा नवापारा में लाकर अपराध पंजीबद्ध कर अपराध क्रमांक 285/25 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजा गया है
*गिरफ्तार आरोपी का नाम _ घसिया राम साहू पिता धीराजी उम्र 75 साल साकिन धुमा चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी छ.ग**
उक्त रेड कार्यवाही मे थाना गोबरा नवापारा से सउनि शाबिर अली, प्रआर 901 रंजित साहु, आर. 467 हुलास साहू, आर. कशान रजा एवं पेट्रोलिंग स्टाप का विशेष योगदान रहा**
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें