Bilaspur news-" महज 10 से 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई अंधे क़त्ल की गुत्थी, प्रेम संबंध बना, पुजारी की हत्या का कारण" आरोपी पति सहित चार गिरफ्तार नाबालिक भी शामिल"

शेख असलम की रिपोर्ट,,, 
मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या, करने वाले मुख्य आरोपी के साथ चार आरोपी को महज पुलिस ने 10 से 12 घंटे में गिरफ्तार, नाबालिक भी शामिल 

बिलासपुर- जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में जागेश्वर पाठक पुजारी की मंदिर प्रांगण में ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी,,, 30 साल के जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू जो परसाकापा गांव के पाठ बाबा मंदिर में पुजारी थे, और मंदिर में ही रहते थे।

रविवार सुबह उनकी मां मंदिर पहुंचीं,तो बेटे का शव खून से लथपथ मिला,शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे,

 वहीं  घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे वहीं ग्रामीण एडिशनल एसपी अर्चना झा नूपुर उपाध्याय एसडीओपी, तखतपुर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल अपने स्टाफ सहित,,व fsl टीम डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचा, पहुंच कर बारीकी से घटनास्थल का जांच किया,जहां पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर सिंह ने बताया की हत्या बहुत ही क्रूरता पूर्वक की गई है जिसमें प्रथम दुष्टया आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है,, कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी,मंदिर परिसर से कुछ लोगों की चप्पल मिली है और आरोपी पुजारी का मोबाइल भी लेकर फरार हो गए।
 👇👇गिरफ्तार आरोपी 👇👇
 मुख्य आरोपी मुकेश धुरी सहित आरोपी

👉एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि हत्या बहुत ही क्रूर तरीके से की गई है,जिससे आपसी रंजिश का भी शक है, ग्रामीणों से पूछताछ भी कर रही है साथ ही आरोपियों को जल्द पकड़ने का भी दावा पुलिस ने किया था,जो कि पुलिस ने उसे कर दिखाया महज 10 से 12 घंटे में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक नागबालिक भी शामिल है, मुख्य आरोपी सुरेश धुरी को पुलिस ने धमतरी जिला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया,,
 हत्या का मुख्य कारण व खुलासा 
 दरअसल मृतक जागेश्वर पाठक. पाठ बाबा मंदिर के पुजारी थे, मंदिर के सामने खेत मैं अधिया खेती के दौरान मुख्य आरोपी सुरेश धुरी की पत्नी के साथ उनका प्रेम संबंध हो गया, इस वजह से आरोपी सुरेश और उनकी पत्नी का 6 महीना पहले ही सामाजिक रीति रिवाज से तलाक हो गया था, यही कारण से मृतक से आरोपी पति सुरेश बैर रखना शुरू कर दिया और मौके की तलाश ढूंढने में लगा रहा, घटना वाली रात्रि सही मौका देखकर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल की पूजा करने के बहाने से मृतक पुजारी जागेश्वर पाठक को मंदिर से बाहर बुलाया, और गाड़ी में रखें. सस्पेंशन पाइप से ताबड़तोड़ मृतक पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया और उसका मोबाइल लेकर भी फरार हो गए वहीं पुलिस ने चंद घंटे में ही कुछ संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था वही धमतरी पुलिस के सहयोग से बिलासपुर की  ACCU teem ने मुख्य आरोपी सुरेश धुरी को धमतरी से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की,,, इस अंधे कत्ल को महज 10 से 12 घंटे में सुलझा लेने मे सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों का सहरानीय नहीं योगदान रहा!
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,