Bilaspur news-"3 दुकान सील 41 सिलेंडर जप्त,, बिलासपुर में गैस रिफिलिंग का अवैध धंधे का भंडाफोड़ खाद विभाग की छापा मारा कार्रवाई,

शेख असलम की रिपोर्ट,,,
3 दुकान सील 41 सिलेंडर जप्त,,
 बिलासपुर में गैस रिफिलिंग का अवैध धंधे का भंडाफोड़ खाद विभाग की छापा मारा कार्रवाई 

बिलासपुर-बिलासपुर शहर में अवैध गैस रिफिलिंग के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है। खाद्य विभाग की टीम ने गुरुवार को दबिश देकर 41 घरेलू गैस सिलेंडर, तौल मशीनें और रिफिलिंग में प्रयुक्त खतरनाक उपकरण जब्त किए। इस दौरान तीन दुकानों को तत्काल सील कर दिया गया,जानकारी के मुताबिक, ओल्ड बस स्टैंड स्थित आशीष ट्रेडर्स से 10 सिलेंडर, कोनी इलाके के शुभम किचन केयर गैस रिपेयर से 13 सिलेंडर और आर्य फ्रिज एंड गैस चूल्हा रिपेयर से 18 सिलेंडर बरामद किए गए। इन जगहों पर घरेलू सिलेंडरों में अवैध रूप से गैस भरी जा रही थी,खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिना अनुमति और सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर की जा रही इस तरह की रिफिलिंग बेहद खतरनाक है। इससे न केवल कानून का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि लोगों की जान भी खतरे में पड़ रही है। गैस रिसाव या सिलेंडर फटने की स्थिति में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है,कार्रवाई के बाद विभाग ने संबंधित दुकानदारों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि शहर में यदि कहीं भी अवैध रिफिलिंग की गतिविधि पाई गई तो कठोर कदम उठाए जाएंगे। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे केवल अधिकृत डीलरों से ही गैस सिलेंडर खरीदें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन या पुलिस को दें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,