Bilaspur news-" उम्र खेल में बाधा नहीं होती -कलेक्टर संजय अग्रवाल"7 ए साइड नगर स्त्री हॉकी टूर्नामेंट फाइनल में असगर स्पोर्टिंग का कब्ज़ा"

शेख असलम की रिपोर्ट,,
बिलासपुर -चेतना "अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर"और नगर हॉकी परिवार बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता पुलिस ग्राउंड में आयोजित थी। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि संतोष अग्रवाल जी कलेक्टर बिलासपुर और  अर्चना झा ASP (ग्रामीण) और राम गोपाल करियारे(ASP यातायात) रहे। 
कलेक्टर ने अपने उदबोधन में कहा कि उम्र खेल में बाधा नही होती है 

प्रतियोगिता के दो सेमीफाइनल मैच सुबह खेले गए पहला सेमीफाइनल मैच असगर स्पोर्टिंग और फ्रेशर्स स्पोर्टिंग के मध्य खेला गया जो बहुत ही रोमांचक रहा और ट्राईबेकर के माध्यम से रिजल्ट आया  जिसमे अगसर सपोर्टिंग विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच विजय स्पोर्टिंग और S S अकादमी के मध्य खेला गया  जो कि बहुत ही रोमांचक संघर्षपूर्ण से भरपूर रहा कलात्मक हॉकी की देखने को मिला मैच अंतिम समय तक चला मैच के अंतिम मिनट में अकादमी ने गोल मारकर इस मैच में विजई हुई और फाइनल में प्रवेश किया। 

शाम में फाइनल मैच असगर स्पोर्टिंग और S S अकादमी के मध्य खेला गया जो बहुत ही संघर्षपूर्ण और रोमांचक रहा मैच काफी उतार-चढ़ाव से भरपूर था दोनों टीम पूरे दमखम से अपनी टीम को विजय दिलाने में लगी हुई थी यह मैच भी पूरे समय तक 0-0 से डरा रहा और ट्राई बेकार हुआ,  ट्राई बेकार भी 3-3 से बराबर रहा उसके बाद निर्णय सडण्नडेथ से निकला गया। सडन डेथ में असगर स्पोर्टिंग ने 4 -3 गोल से जीत हासिल कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया थर्ड पोजिशन का मैच विजय स्पोर्टिंग ने जीता । 
फाइनल मैच के मैन आफ द मैच सैय्यद इस्तेफाक अली थे। बेस्ट डिफेंडर का एवार्ड रोहित रजक,बेस्ट फारवर्ड सागर सूर्यवंशी, बेस्ट स्कोरर मोहम्मद जुबैर,प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट राहुल रजक थे। विजेता और उपविजेता की ट्रॉफी मरहूम स्व करीम उल्लाह की स्मृति में दिया गया।
मैच के अंपायर सय्यद इंसान अली और हेमन्त रजक थे।
विजेता टीम को ₹15000 नगद मिर्जा मकसूद बेग (कंजा मामा) की स्मृति में दिया गया द्वितीय पुरस्कार ₹11000 नगद स्वर्गीय वीरेंद्र दत्त ओझा की स्मृति में दिया गया तृतीय पुरस्कार 5000 स्वर्गीय मिर्जा हसन बेग की स्मृति में दिया गया,प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मोहम्मद साजिद की स्मृति में दिया गया बेस्ट फॉरवर्ड और बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड स्व सज्जन अली की स्मृति में दिया गया बेस्ट फॉरवर्ड और बेस्ट स्कोरर का एवार्ड का अफ़रोज़ कुरेशी की स्मृति में दिया। मंच संचालन मजहर खान ने किया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में नगर हॉकी परिवार,बिलासपुर के सभी सदस्य का योगदान रहा।

उपरोक्त जानकारी आयोजन सचिव शेख मोइनुद्दीन ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,