Bilaspur news-" सुकून फाउंडेशन व TNRAT" के तत्वाधान में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन "

शेख असलम की रिपोर्ट,,
बिलासपुर -जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी ﷺ के मुबारक मौके पर दिनांक 31 अगस्त, रविवार को एकता ब्लड बैंक, बिलासपुर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर केवल रक्तदान का कार्यक्रम नहीं था, बल्कि इसका असली मक़सद था, हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा ﷺ के पैग़ाम-ए-इंसानियत, भाईचारे और रहमत को अमल में लाना और लोगों तक यह संदेश पहुँचाना,कि इंसानियत की खिदमत ही सबसे बड़ी इबादत है।
इस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान के ज़रिए यह साबित किया, कि नबी-ए-करीम ﷺ की तालीमात आज भी हमारी ज़िंदगी की रहनुमा हैं।

इस आयोजन में सुकून फाउंडेशन की अहम भूमिका रही। फाउंडेशन के फ़ाउंडर शेख अब्दुल मन्नान भाई, फ़ाउंडर पार्टनर अली इमरान भाई, मीडिया प्रभारी शेख सरफ़राज़ अहमद भाई, तथा संगठन से जुड़े अन्य साथी शेख शफीक अहमद भाई और मुख़्तार खान भाई की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

साथ ही इस पावन अवसर पर TNRAT (Tahaffuz-e-Namoos-e-Risalat Action Trust) ने भी उल्लेखनीय सहयोग दिया।
TNRAT की ओर से प्रदेश सलाहकार जनाब मोहम्मद अली इमरान, बिलासपुर जिला अध्यक्ष जनाब असगर खान, संगठन सचिव जनाब शेख शफीक अहमद, जिला सचिव जनाब डॉ. अजमत हुसैन, मीडिया प्रभारी जनाब शेख सरफ़राज़ अहमद, तथा सदस्य जनाब इमरान खान भाई, नौशाद भाई, मोहम्मद समीर, शेख सुल्तान भाई, आबिद भाई, इमरान अली भाई आदि ने सक्रिय सहयोग और भागीदारी निभाई।
इस रक्तदान शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। उपस्थित जनों ने रक्तदान कर यह संदेश दिया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और किसी भी ज़रूरतमंद की जान बचाने से बढ़कर कोई काम नहीं हो सकता।

सुकून फाउंडेशन और TNRAT की पूरी टीम ने इस सफल आयोजन पर सभी रक्तदाताओं, सहयोगियों और समर्थकों का दिल से शुक्रिया अदा किया और भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

💉 रक्तदान कीजिए – किसी की ज़िंदगी बचाइए, इंसानियत को जिंदा रखिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,