Bilaspur news-"शराबियों की गुंडागर्दी, जियो पेट्रोल पंप मैनेजर से की मारपीट,,,,
शेख असलम की रिपोर्ट,,,
शराबियों की गुंडागर्दी, जियो पेट्रोल पंप मैनेजर से की मारपीट,,,,
बिलासपुर- शहर के जियो पेट्रोल पंप में मंगलवार रात सनसनीखेज वारदात हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, CG 12 AP 3489 नंबर की गाड़ी से पहुंचे कुछ युवक शराब के नशे में धुत होकर पंप पर आए और यहां जमकर हंगामा किया।
पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बताया,कि युवकों ने पहले अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाया और खुद को "जियो स्माइल का मेंबर" बताते हुए स्माइली रिडीम करने की मांग की। जब कर्मचारी ने नियम के अनुसार OTP मांगा तो आरोपियों ने देने से इनकार कर दिया और उससे बदसलूकी करने लगे। स्थिति बिगड़ने पर युवकों ने कर्मचारियों से गाली-गलौज की और पंप मैनेजर के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।
घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में आवेदन देकर की गई है। पंप मैनेजर ने भी पुलिस को बताया कि शराबी युवकों ने जानबूझकर विवाद किया और हाथापाई तक की। वहीं, पंप प्रबंधन ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें