Bilaspur news-"जमीन के वादे पर घिर गई पूर्व कार्यकारिणी.. आभामंडल में फंसे लोग फिर दे रहे दुहाई, इधर विकास पैनल पर सीनियरो का भरोसा..

शेख असलम की कलम से,,,,,

👉बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव मुकाबला"19 को मतदान"

👉सीनियर पत्रकारों का सम्मान और प्रेस क्लब की गरिमा को बचाने और सभी भूमिहीन साथियों के लिए जमीन हमारा उद्देश्य है .और इन्होंने अपने कई रिश्तेदारों भाई , बहन , दोस्त ,चाचा , मामा लोगों को जमीन के लिए नया सदस्य बना दिया है.जिनका पत्रकारिता से कोई दूर दूर तक कोई वास्ता तक नहीं है???? सूत्र के हवाले से

👉विकास पैनल से अनुभव सूझबूझ से सरोबर उम्मीदवारो पर भरोसा 

👉विकास पैनल से अनुभव सूझबूझ से सरोबर उम्मीदवार मैदान मे 

👉 विकास पैनल का पल्ला भारी,,
 
👉विकास पैनल में एक से बढ़कर एक महाअनुभव उमीदवार मैदान मे

👉प्रेस क़्लब सदस्यों का मत करेगा भाग्य तय, 
👉हमारी जीत सुनिश्चित हम आशवस्त-विकास पैनल उमीदवार

👉 बिलासपुर प्रेस क्लब को मिलेगा एक विकासशील व गतिशील मार्ग-विकास पैनल उमीदवार

बिलासपुर -"बिलासपुर प्रेस क्लब का चुनाव आने वाले आगामी 19 सितम्बर को 12 से 5 बजे के बीच संपन्न होने जा रहा है,, जहाँ पर नामांकन का दौर खत्म होने के बाद सभी पैनल के उमीदवारो के द्वारा अपनी कर्मठता को लेकर अपने पक्ष में  मतदान करने की अपील की जा रही है,,, वही सभी उम्मीदवार प्रेस क्लब चुनाव मैदान अपनी अपनी ताक़त झोंकते हुऐ नज़र आ रहे,,,, सशक्त और प्रबल उमीदवार में जहाँ एक ओर विकास पैनल के उमीदवारवारो की बात करें तो इस पैनल मको मार्गदर्शन व अनुभव के रूप मे जो की दो पूर्व अध्यक्ष विगत वर्षो मे रहे चुके है,,उसमे वीरेंद्र गहवई जी और अनुभव व सूझबूझ के धनी पूर्व अध्यक्ष तिलक राज सलूजा जी का आशीर्वाद व मार्गदर्शन विकास पैनल उमीदवारो को प्राप्त है,,,, वही" अजीत मिश्रा "जी इस बार शेर का प्रतीक चिन्ह लेकर प्रेस क्लब सदस्यों के हित में अध्यक्ष पद के लिये रण मे है,, उपाध्यक्ष के लिये सरल सहज मिलनसार और सुलझे हुए,अधिमानता पत्रकार,, "दिलीप अग्रवाल"जी भी इसी पैनल से तराजू छाप के साथ इस मैदान मे है,वही अपने व्यवहारिक छवि के नाम से जाने जाने वाले "संदीप करिहार"जी जो सचिव पद के लिए पुष्प छाप लेकर मैदान में है,,, विकास पैनल से कोषाध्यक्ष पद के लिए मछली चुनाव चिन्ह लेकर"विजय क्रांति तिवारी"जी,और सह -सचिव पद के लिये टेलीफोन चिन्ह के साथ आशीर्वाद पैनल के उम्मीदवार,,"हरिकिशन गंगवानी" व कार्यकारिणी सदस्य के लिए "कैलाश यादव",,झोपड़ी चुनाव चिन्ह लेकर  मैदान में उतरे है,,सभी उम्मीदवारों ने एक साथ अपनी सहमति देते हुए,सारे प्रेस क्लब सदस्यों से ये आग्रह किया है,,, की वो अपना बहुमूल्य व बेशकीमती मत देकर विकास पैनल को प्रचंड मतो से विजय बनाये,, बिलासपुर पत्रकार जगत में पत्रकारों के हित के लिए मजबूत और सशक्त बनाये रखने के लिये विकास पैनल  को अपने अमूल्य मत देकर  मजबूत और बिलासपुर प्रेस क्लब को विकासशील गतिशील मार्ग दे,,,,हालकि इस चुनाव का परिणाम जो भी? लेकिन विकास पैनल की फेहरिस्त और अनुभव,,, के साथ अपने सभी उमीदवारो को मैदान मे उतारा है,,,बिलासपुर प्रेस क्लब के पूर्व  2 दिग्गज अध्यक्षों का  आशीर्वाद व मार्गदर्शन भी विकास पैनल को प्राप्त है,,,,

वर्जन--सभी उम्मीदवारों ने एक साथ इस बात पर जोर दिया कि परिणाम जो भी हो,,, प्रेस क्लब के सभी सदस्य हमारा एक परिवार है और हम सुनिश्चित हैं अपनी जीत के लिए कि परिणाम जो भी हो हम सदैव उनकी सेवा के लिए तत्पर रहेंगे,,, हमें उनका भरपूर प्रेम स्नेह और आशीर्वाद मत के रूप मे प्राप्त होगा ऐसी हमे पूर्ण आशा है,,, और हम उनके हित के लिए कुछ बोलने से अच्छा है कि कुछ करके दिखाएं,,,
फिलहाल इस काँटों की टक्कर मे एक से बढ़कर एक उमीदवार अपनी किस्मत आज़मा रहे है,,,, जो की 19 सितंबर के मतदान के बाद दर्पण की तरह स्पष्ट रूप से नज़र आ जायेगा,,प्रेस क्लब के सभी सदस्य अपने मत का प्रयोग कर अपना प्रतिनिधित्वकर्ता बिलासपुर प्रेस क्लब  को 19 सितंबर को मतदान ke बाद देंगे,,, जिससे वह प्रतिबिंब  जो धुंधली सी थी वह स्पष्ट रूप से 19 सितंबर के बाद नजर आ आएगी,,,,?अध्यक्ष उपाध्यक्ष व विकास पैनल के सभी उम्मीदवार अपनी जीत को लेकर आशवस्त है  और सभी का प्रेम उनको प्राप्त होगा ऐसा विकास पैनल के उम्मीदवारों को पूरा यकीन है,,, यही कारण है की विकास पैनल ने सभी प्रेस क्लब सदस्यों को उनके स्नेह प्रेम के लिए सभी का आभार व्यक्त किया  है,,,और कहा है, कि विकास पैनल आशा करता है,, की वो विकास पैनल को अपना बहुमूल्य मत देकर भारी मतों से विजयी बनाएंगे और एक गतिशील मार्ग बिलासपुर प्रेस क्लब को प्रदान करेंगे ऐसा कहना विकास पैनल के सभी उम्मीदवारों का है,,,,

👉 अपील =अपने मत का प्रयोग अवश्य करें,,,

👇
समय का विशेष ध्यान रखे
 👇
19 सितंबर 12 से 5 बजे तक

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,