Bilaspur news-"जिला कांकेर के थाना परतापुर के ग्राम गेड़ाबेड़ा जंगल पहाडी़ क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़"1 ईनामी माओवादी का शव"बरामद
शेख असलम की रिपोर्ट,,
🔷 *जिला कांकेर के थाना परतापुर के ग्राम गेड़ाबेड़ा जंगल पहाडी़ क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
🔷 *01 ईनामी माओवादी का शव बरामद।*
🔷 *PLGA मिलिट्री कंपनी नम्बर 05 सदस्य ईनाम 08 लाख रूपये।*
🔷 *01नग .303 रायफल,वाकी टाकी सेट बरामद।*
🔷 *कांकेर DRG के साथ BSF जवानों की संयुक्त कार्यवाही।*
⚫ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर. आई.के.एलिसेला द्वारा बताया गया कि दिनांक 07/09/2025 को कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र के मध्य जंगल में डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी के द्वारा सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया गया।
⚫ अभियान के दौरान दिनांक 09.09.2025 को थाना परतापुर के ग्राम गेड़ाबेड़ा जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुआ।
⚫ मुठभेड़ पश्चात् घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से:-
*■ 01 पुरुष माओवादी का शव बरामद।*
*■ .303 रायफल -01नग*
*■ वाकी टॉकी सेट -01नग*
*■ अन्य नक्सली सामग्री बरामद।*
बिलासपुर/कांकेर- पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर. सुन्दरराज पी,उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर अमित तुकाराम कामले, उप महानिरीक्षक बीएसएफ (भानुप्रतापपुर सेक्टर) विपुल मोहन बाला & वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर. आई.के.एलिसेला द्वारा बताया गया कि मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की शिनाख्त PLGA मिलिट्री कंपनी 05 सदस्य मासा (ईनाम 08 लाख रूपये) के रूप मे की गई है। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, सुन्दरराज पी. ने कहा, कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों और कठिन मौसम के बावजूद, बस्तर में तैनात पुलिस एवं सुरक्षा बल भारत सरकार तथा छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के अनुरूप — और बस्तरवासियों की आकांक्षाओं के अनुरूप — जनजीवन और संपत्ति की सुरक्षा हेतु पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने माओवादी कैडरों से अपील की कि वे यह यथार्थ स्वीकार करें कि माओवाद समाप्ति के कगार पर है। अब समय आ गया है कि वे हिंसा का मार्ग त्याग कर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाते हुए मुख्यधारा से जुड़ें। यदि वे अवैध और हिंसक गतिविधियाँ जारी रखते हैं, तो उन्हें कठोर परिणाम भुगतने होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें