Bilaspur news-"तखतपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले 2 आरोपी ‍गिरफतार

शेख असलम की रिपोर्ट,,,
➤ तखतपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपी ‍गिरफतार 
➤ आरोपियों  के कब्जे से 02 अलग-अलग प्रकरणों मे कुल 29.2  लीटर शराब किमती 10920 रूप्ये जप्त 
➤जप्त शराब मे  129 नग देशी प्लेधन  मदिरा 23.2  लीटर व 06 लीटर कच्चीा महुआ शराब। 
      
गिरफतार आरोपी-
01. लवकेश कश्यप उर्फ लक्की पिता अशोक कश्यप उम्र- 19 वर्ष  साकिन गंज स्कूल के पास कोटा थाना कोटा जिला बिलापुर    
02. प्रदीप कुर्रे पिता पुनवा कुर्रे उम्र- 20 वर्ष निवासी ग्राम सोनबंधा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर     
            
बिलासपुर- जरिये मुखबीर से सूचना मिला..कि ग्राम बीजा रोड नऊवा मोड के पहले सागोन प्लाट के पास एक व्यक्ति और साल्हेकांपा मोड सोनबंधा रोड के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा मे अवैध शराब ब्रिकी हेतु रखे है जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर टीम गठित कर  मौके पर पहुचकर घेराबंदी रेड कार्यवाही किये घटना स्थल बीजा रोड नडवा मोड सागोन प्लाट के पास आरोपी लवकेश कश्यप उर्फ लक्की निवासी कोटा के कब्जे से 129 नग 180 एम एल वाली शीशी मे भरा प्लेन शराब कुल 23.2 लीटर किमती 10320 रूपये  व घटना स्थल ग्राम सोनबंधा साल्हेकापा मोड के पास आरोपी प्रदीप कुर्रे निवासी सोनबंधा  के कब्जे से 06  लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 600 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,