Bilaspur news-"आज़ाद युवा संगठन का सदस्यता अभियान के तहत कोटा विधानसभा क्षेत्र में 55 लोंगो ने थामा "संगठन का दामन"
शेख असलम की रिपोर्ट,,
आज़ाद युवा संगठन का सदस्यता अभियान के तहत कोटा विधानसभा क्षेत्र में 55 लोंगो ने थामा संगठन दामन बिलासपुर- आज़ाद युवा संगठन का सदस्यता अभियान की रफ़्तार तेजी बढ़ाते हुए,कोटा विधानसभा में पुनः सदस्यता अभियान चलाते हुए ग्राम पंचायत नावागांव 55 लोंगो को संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई गई l संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी ने कहा की संगठन की जनहितैषी विचरधारा से लोग प्रभावित हो कर लगातार संगठन में जुड़ने के लिए इच्छुक हो कर हमें आमंत्रित कर रहे है,
जिससे हमें पूरा भरोसा है की आने वाले कुछ महीनों में आज़ाद युवा संगठन का कोटा विधानसभा क्षेत्र में एक विकराल रूप देखने को मिलेगा l इस अभियान में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के एवं श्रीमती तीजमत बाई बिंझवार, राधा बाई बिंझवार के अलावा श्रीमती राजकुमारी धुर्वे, शुक्रिता श्रीवास, साधना यादव, श्रीमती धुरु, हरकुँवार बाई खुसरो, सुमन मरावी, सावित्री बाई खुसरो,सरोज खुसरो, कमला श्रीवास,अंजू खुसरो, सीमा खुसरो, अशोकी बाई खुसरो, राधिका बाई खुसरो, सुक्रिता बाई खुसरो, रानी खुसरो, कालिंदरी खुसरो, छत्रवती खुसरो, नीरा बाई खुसरो, जामंत्री खुसरो, सगनी बाई खुसरो,लता पोरते, भगवानतिन बाई ओट्टी, कमलेश बाई खुसरो, नंदनी खुसरो, सीमा खुसरो, सुमन मरावी, उत्तरा बाई यादव, गायत्री खुसरो, श्यामकुँवार पोरते जयकुमारी धुरु, मीना धुरु, सवनी बाई धुरु, दूरपत बाई खुसरो, गायत्री खुसरो,नीतू खुसरो, गायत्री खुसरो, दिलासिया बाई श्रीवास, अश्वनी बाई धुरू, रामेश्वरी श्रीवास, नीरा ओट्टी आदि लोंगो ने सदस्यता ग्रहण की l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें