शेख असलम की रिपोर्ट,,
अवैध शराब, गांजा बिक्री के खिलाफ लामबद्ध हुई महिलाएं, "SSP को सौंपा ज्ञापन"
बिलासपुर -एक तरफ बिलासपुर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान लगातार कार्रवाई कर रही है,,, लेकिन अवैध शराब का धंधा करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं, दूसरी तरफ जिले के सीपत थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सोठी की महिलाएं क्षेत्र में अवैध महुवा शराब बिक्री और गांजा बेचने के साथ ही महुआ शराब का अवैध कारोबार होने की शिकायत लेकर बड़ी संख्या मे एसपी कार्यालय पहुंची थी,,जिनका कहना था कि सोठी गांव में अवैध शराब के साथ ही गांजा बेचने का काम किया जा रहा है साथ ही शराब की लत के आगे मजबूर लोग शराब के लिए पैसा नहीं मिलने पर घर का चावल बेचकर शराब पी रहे हैं वही शराबी लोग शराब के नशे मे महिलाओं से अभद्रता करते हैं और नशे का व्यापार इतना बढ़ गया है कि अब बच्चे भी इसके गिरफ्त में आने लगे हैं महिलाओं का कहना था कि वह खुद कई बार छापा मार कर अवैध महुआ शराब बेचने वालों को पकड़ चुके हैं और पुलिस भी कार्रवाई करती है पर इसके बावजूद ग्राम सोठी में अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है जिसे लेकर अब महिलाओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर इस पूरी घटना की शिकायत की है और महिला कमांडो की टीम में शामिल करने आवेदन दिया है महिलाओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पूरी तरह गांव से शराब की बिक्री बंद करवाना चाहती है जिससे बच्चों का भविष्य खराब ना हो और लोग शराब के सेवन से दूर रहें जिससे घर परिवार भी चल सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें