Bilaspur news-"समाज में बड़ी संख्या में रोजगार अवसर प्रदान करते हैं आप लोग टोकन साहू-तोखन साहू"छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, बिलासपुर इकाई की नवगठित शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न बिलासपुर-छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़,

शेख असलम की रिपोर्ट,,,
समाज में बड़ी संख्या में रोजगार अवसर प्रदान करते हैं आप लोग-तोखन साहू

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, बिलासपुर इकाई की नवगठित शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न 

बिलासपुर-छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, बिलासपुर इकाई की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को शहर के एक निजी होटल में भव्यता और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश एवं जिले के अनेक गणमान्य अतिथि, जनप्रतिनिधि और व्यापारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे,,,
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू उपस्थित रहे।
समारोह की अध्यक्षता. अरुण साव, उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ सरकार ने की,उनके साथ मंच पर,बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल
बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक
तखतपुर विधायक धरम जीत सिंह,बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला,नगर निगम महापौर पूजा विधानी
क्रेडा अध्यक्ष भुपेंद्र सवन्नी,पूर्व विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष चंद सुंदरानी,प्रदेश अध्यक्ष सतीश थैरानी
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी
उपाध्यक्ष जसप्रीत सलूजा,प्रदेश महिला विंग अध्यक्ष इला गुप्ता
बिलासपुर चेम्बर अध्यक्ष भागचंद बजाज सचिव महितोष सर्राफ, कोषाध्यक्ष अविनाश आहूजा 
सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहे,केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने नवगठित कार्यकारिणी को गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए कहा कि यह नई टीम निश्चित रूप से नई ऊर्जा, विश्वास और प्रतिबद्धता के साथ व्यापारियों एवं आम जनता के हित में कार्य करेगी"उन्होंने कहा कि जीएसटी में हाल के बदलाव व्यापारी और उपभोक्ता दोनों के लिए राहतकारी सिद्ध होंगे और इसका सकारात्मक असर दीपावली के बाजार पर अवश्य दिखेगा"कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्यमंत्री, अरुण साव ने कहा –
“मैं आपके शहर और ज़िले के लिए जो भी आवश्यक होगा, उसके लिए किसी भी समय तैयार हूँ। आप जैसे ही मुझे बुलाएँगे, मैं व्यापारियों के साथ खड़ा रहूँगा"उन्होंने व्यापारिक जगत को प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए आश्वस्त किया कि सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी,स्वदेशी अपनाने पर बल,अपने संबोधन में तोखन साहू ने कहा –
“जब तक हम अपने देश में निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता नहीं देंगे, तब तक आत्मनिर्भर भारत का सपना अधूरा रहेगा।”
उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे अपनी दुकानों में ‘स्वदेशी अपनाएं’ का संदेश प्रदर्शित करें।--- रेलवे और एयरपोर्ट पर घोषणाएँ,कोरोना काल में बंद हुई 55 ट्रेनें पुनः शुरू की जा रही हैं,नजदीकी स्टेशनों को अमृत भारत मिशन योजना में शामिल कर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएँ दी जाएँगी,बिलासपुर एयरपोर्ट को 4-सी श्रेणी का दर्जा मिलने की संभावना"आत्मनिर्भर भारत का आह्वान तोखन साहू ने कहा –
“आत्मनिर्भर भारत कोई नारा नहीं, बल्कि एक दिशा है। स्थानीय उत्पादों को अपनाकर ही इसकी नींव मजबूत होगी "संगठन के संकल्प प्रदेश अध्यक्ष सतीश थैरानी एवं कार्यकारी अध्यक्ष कमल सोनी ने भरोसा जताया कि नई कार्यकारिणी व्यापारियों की समस्याओं के समाधान में सेतु का कार्य करेगी और संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।---सम्मान एवं समापन 
समारोह के अंत में सभी अतिथियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
पूरे आयोजन में व्यापारिक जगत के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने इसे यादगार बना दिया,साथ ही छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, बिलासपुर इकाई की पूरी नवगठित कार्यकारिणी, संरक्षक मंडल एवं सलाहकारगण की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा को और बढ़ा दिया। इस समारोह में बड़ी संख्या में व्यापारी संगठन के लोग और बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए यह जानकारी सचिव महितोष शराफ के द्वारा 
 
नवगठित कार्यकारिणी 2025-26

अध्यक्ष – श्री भागचंद बजाज
सचिव – श्री महितोष सराफ
कोषाध्यक्ष – श्री अविनाश आहूजा
कार्यकारी अध्यक्षगण –श्री विनोद मेघानी,श्री दयानन्द जी,श्री श्रीकांत जी,श्री अमित अग्रवाल,श्री नवदीप छाबड़ासहसचिव – श्री राजू धामेचा,श्रीनीरज जैनउपाध्यक्षगण –श्री नवदीप अरोरा,श्री धीरज रोहरा,श्री अभिषेक विधानी,श्री सुरेश सिदारा,श्री मुकेश अधीजा,श्री राकेश मंधानी,श्री मनीष मोटवानी,श्री सनी अजमानी,मंत्रीगण –श्री अनिल वाधवानी,श्री राहुल सोनथालिया,श्री कैलाश पेशवानी,श्री काश चावला,श्री गुरमीत सिंह गंभीर,श्री दिनेश नागदेव,
श्री शंकर जीवनानी,श्री अजय टिहलयानी,श्री मनोज सरवानी,श्री नटवर अग्रवाल,श्री अनिल नेवदानी,श्री संतोष बुधवानी,श्री दीपक सुतारिया,श्री सुनीत तेजाणी
संरक्षक मंडल –श्री डी.डी. आहूजा,श्री अनिल सलूजा,श्री पी.एन. बजाज,श्री सुनील सोनथालिया,श्री मनोहर पमनानी,श्री छेदी लाल सराफ,श्री अमरजीत टुटेजा,श्री नारायण उभरानी,श्री कमल विधानी,श्री पवन अजमानी,श्री सुभाष अग्रवाल,श्री काशचंद वाधवानी,सलाहकार मंडल –श्री किशोर गेमनानी,श्री शंकर मनचंदा,श्री नानकराम खटूजा,श्री पवन वाधवानी,श्री पूरन सिदारा,श्री हरजीत सिंह सलूजा,श्री श्रीचंद टिहलयानी,श्री राकेश लोकचंदानी,श्री रमेश वाधवानी,श्री तेजपाल सिंहअन्य कार्यकारिणी सदस्य –श्री अरुण चौधरी,श्री राहुल छुगानी,श्री राजीव अग्रवाल,श्री अविनाश चौधरी,श्री हेमंत जीवनानी,श्री सतमी़त सिंह,श्री अमन सिंह सलूजा,श्री साकेत तिवारी,श्री रवि डोडवानी,श्री संजय गुरनानी,श्री विशाल जीवनानी तथा अन्य सदस्यगण। इनके अलावा शहर के व्यापारी बड़ी संख्या मे उपस्थित रहें
यह जानकारी सचिव,,महितोष  सराफ द्वारा दी गई!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,