Bilaspur news-"विकास पैनल को मिल रहा सीनियर पत्रकारो का आशीर्वाद.. धुंआधार जनसंपर्क से जुटा रहे अपार जनसमर्थन..

शेख असलम की रिपोर्ट,,,
विकास पैनल को मिल रहा सीनियर पत्रकारो का आशीर्वाद.. धुंआधार जनसंपर्क से जुटा रहे अपार जनसमर्थन..


बिलासपुर-  न्यायधानी प्रेस क्लब का चुनाव 19 तारीख को है जिसमें दो पैनल के तहत पत्रकार भाई चुनाव लड़ रहे हैं इसी अवसर पर विकास पैनल के द्वारा प्रचार प्रसार जोरो पर है वह जनसंपर्क मे भी आगे है इसी कड़ी में आज सिंधी कॉलोनी में पत्रकारों से भेंट मुलाकात व जनसंपर्क करने पहुंचे और, जैसा की कोई भी चर्चा करने से पूर्व हम अपने आराध्य देव भगवान झूलेलाल व ज्ञान की देवी माता सरस्वती जी के फोटो पर पुष्प पर कर दीप प्रजवलीत करके याद किया तब पश्चात अतिथि देवो भव का अनुसरण करते हुए अतिथियों का फुल माला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया उन्होंने अपनी बात रखी जिसमें उनका कहना था प्रेस क्लब का जो सम्मान था वह वापस लाना है और पत्रकारों के जो अधिकार है जो उनका हक है वह दिलाना है जिस तरह आज प्रेस क्लब में जो राजनीतिक हो रही है इसमें पत्रकारों का हित नहीं बल्कि अहित हो रहा है और प्रेस क्लब का मान सम्मान भी जो पहले था अब वह खत्म होते जा रहा है वक्त की पुकार भी यही है बदलाव करना है और पत्रकारों का मान सम्मान वापस लाना है जो उन्हें मिलना चाहिए,

बड़ों को सम्मान छोटो को प्यार उन्होंने चुनाव जीतने के बाद उनका जो विजन है उसकी भी कुछ बातें सामने रखी जैसे सबसे बड़ी बात है पत्रकार राहत कोष की स्थापना करना जिसमें किसी भी जरूरतमंद पत्रकार भाई को किसी भी सहायता की जरूरत हो तो उसे तत्काल  राहत कोष से सहायता दी जा सके भूमिहीन पत्रकारों को जमीन दिलाना सभी पत्रकार भाइयों का बीमा करवाना और किसी भी जरूरतमंद पत्रकार भाई को अपने परिवार के लिए स्वास्थ्य सुविधा या बच्चों के लिए स्कूल में कोई परेशानी होगी तो उसकी उचित सहायता व सहयोग प्रदान करना एनटीपीसी एसीसीएल और रेलवे के द्वारा जो पहले प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जाती थी उसे वापस आरंभ करवाना और  पत्रकारों को  जो सम्मान मिलता था वह सम्मान दिलवाना एक समय था
जब बिलासपुर प्रेस क्लब का नाम ,छत्तीसगढ़ में सबसे ऊपर में था बिलासपुर के हक के लिए उसकी लड़ाई में बिलासपुर प्रेस क्लब ने हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है चाहे वह रेलवे जोन का मामला हो या बिलासपुर में न्याय धानी का मामला हो या हाई कोर्ट का मामला हो या अन्य कोई महत्वपूर्ण संस्थान का मामला हो पर आज हम अपने ही लोगों को अधिकार नहीं दिला पा रहे हैं इसका कारण यही है की प्रेस क्लब मैं जो बैठे थे उन्होंने अपना  तो हीत सोचा पत्रकारों का हित नहीं सोचा पर, अब जब जागो तब सवेरा ,अब जागने का वक्त आ गया है और इस बार भारी बहुमत से विकास पैनल के सभी प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य मत देकर विजयी बनाएं..
इस अवसर पर उनके पैनल के प्रत्याशी भी उपस्थित थे जिनमें प्रमुख है अजीत मिश्रा संदीप करिहार विजय क्रांति तिवारी दिलीप अग्रवाल हरिकिशन गंगवानी कैलाश यादव, प्रेस क्लब बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष तिलक राज सलूजा वीरेंद्र गहवई विशेष रूप से उपस्थित थे..

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,