Bilaspur up news-" दर्दनाक हादसा" पानी टैंकर से टकराकर"45 फ़ीट नीचे खाई मे गिरी"बस"5 की मौत"19 घायल"2 की हालत नाजुक"
शेख असलम की रिपोर्ट,,
बिलासपुर/ उत्तर प्रदेश-काकोरी में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा 5 की मौत 19 घायल यह पूरा मामला लखनऊ के काकोरी इलाके का है, जहाँ गुरुवार (11 सितंबर 2025) देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। हरदोई से आ रही रोडवेज बस गोलाकुआं के पास सड़क पर पानी डाल रहे टैंकर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और लगभग 45 फीट गहरी खाई में गिर गई,हादसे की मुख्य बातें:-कारण: अंधेरा (स्ट्रीट लाइट न होने) और बाइक को बचाने के चक्कर में बस की टक्कर टैंकर से हो गई।अब तक आधिकारिक पुष्टि के अनुसार, हादसे मे हुई 5 मौतें: अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि वही घायल: 19 से ज्यादा लोगो के घायल होने की सूचना, जिनमें कई गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में भर्ती जहाँ 2 की हालत नाजुक बनी हुई है, वही रास्ते में अपनी जान गवाने वाले मृतकों के नाम 👇
मृतक:
बाबू राम (पीलीभीत)
नरदेव (मथुरा)
संजीव (बदायूं)
दिलशाद (लखनऊ)
जगदीश (पीलीभीत)
इस बेहद दर्दनाक हादसे में घायल यात्रियों की सूची: इरशाद हुसैन (लखनऊ), अनुराग (मोहनलालगंज), अरविंद अवस्थी (लखनऊ), संजय (काकोरी), राजेश मौर्या (सीतापुर), बसंत देवी (हरदोई), संजीव प्रकाश श्रीवास्तव (लखनऊ), अरुण कुमार, भरत कुमार, दिनेश, शुभाजीत मुखर्जी, सुहैल अहमद, दुर्गेश (रायबरेली), राकेश, अविरल वर्मा (हरदोई), अनूप कुमार, अनुज राज, अनिल कुमार (चालक), मोहम्मद रेहान (परिचालक)।
प्रशासन की कार्रवाई:-डीएम विशाख जी और पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर समेत कई अधिकारी मौके पर पहुँचे,मलिहाबाद और चौक फायर यूनिट की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटीं"सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संज्ञान लेते हुए तुरंत रेस्क्यू व समुचित इलाज के निर्देश दिए।
अस्पताल में स्थिति:
केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में 14 लोग लाए गए।
5 की मौत की पुष्टि।
9 घायल, जिनमें 2 की हालत नाजुक।
👉 हादसे का बड़ा कारण निर्माणाधीन हाइवे पर स्ट्रीट लाइट न होना और सड़क सुरक्षा मानकों की अनदेखी सामने आई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें