संदेश

नवंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bilaspur news-"छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा के दूसरे चरण का बिलासपुर में हुआ भव्य स्वागत,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा के दूसरे चरण का बिलासपुर में हुआ भव्य स्वागत,, आम आदमी पार्टी द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत 28 नवंबर को जांजगीर जिला के अकलतरा से हुई, जो आज 29 नवंबर को बिलासपुर पहुंची। बिलासपुर में यह यात्रा मंगला चौक होते हुए जगदंबा होटल पहुंची, जहां इसका रूप एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में परिवर्तित हो गया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया। ज्ञात हो कि यात्रा के पहले चरण की शुरुआत बिरसा मुंडा दिवस 15 नवंबर को हुई थी, जो 19 नवंबर तक बस्तर क्षेत्र में आयोजित की गई। बस्तर के विभिन्न इलाकों में इस यात्रा को विशेष रूप से उत्साहजनक प्रतिसाद प्राप्त हुआ, और बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ते जा रहे हैं। आज की यात्रा में प्रदेश के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे,  जिनमें  प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष, उत्तम जायसवाल,प्रदेश महासचिव वदूद आलम...

Bilaspur news -"कुर्मी समाज का भव्य जिला अधिवेशन संपन्न — अभूतपूर्व भीड़, युवक–युवती परिचय सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान बने"मुख्य आकर्षण,,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, बिलासपुर में कुर्मी समाज का भव्य जिला अधिवेशन — अभूतपूर्व भीड़, युवक–युवती परिचय सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान बने"मुख्य आकर्षण,,, बिलासपुर-छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी समाज का दूसरा जिला अधिवेशन रविवार को बिलासपुर स्थित पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में अद्वितीय भव्यता और रिकॉर्डतोड़ भीड़ के बीच संपन्न हुआ। हजारों की संख्या में पहुंचे समाजजनों ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। आयोजन ने समाज की एकता, प्रगति, शिक्षा, संगठन और भविष्य की दिशा पर एक नई सोच को जन्म दिया।युवा–युवती परिचय सम्मेलन बना अधिवेशन का केंद्र बिंदु,,,अधिवेशन की सबसे महत्वपूर्ण और चर्चित कड़ी रहा युवक–युवती परिचय सम्मेलन। इसमें 25 युवतियों और 22 युवकों ने मंच से अपना परिचय दिया। समाज में विवाह योग्य युवाओं के लिए यह पहल एक नए “संजोग” का मार्ग प्रशस्त करती दिखी। समाजजनों ने इस प्रयास को सामाजिक परिवर्तन और आधुनिकता की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।नेताओं की घोषणाओं ने बढ़ाई उम्मीदें,,अधिवेशन में प्रदेश के अनेक जनप्रतिनिधि, विधायक, महापौर और समाज के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। मंच से समाज की...

Bilaspur news-"अवैध शराब पर पचपेड़ी पुलिस का प्रहार"15 लीटर महुआ शराब जप्त,,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, अवैध शराब पर पचपेड़ी पुलिस का प्रहार"15 लीटर महुआ शराब जप्त,,, 👉थाना पचपेड़ी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही करते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब जप्त की है। बिलासपुर –मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि,चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत. रजनेश सिंह ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करने निर्देश पर थाना पचपेड़ी में  दिनांक 30.11.2025  को  जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुकुरदीखुर्द  में एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल राहगीर गवाह को लेकर आरोपी जीवन लाल डांडेकर निवासी ग्राम कुकुरदीखुर्द के सकुनत पर  रेड कार्यवाही की गई। मौके पर आरोपी   जीवन दांडेकर पिता मोहम्मद राम निवासी ग्राम कुकुरदीखुर्द थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर के कब्जे से 15.00 लीटर लीटर महुआ  शराब  कीमती  3000 रुपए बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा ...

Bilaspur news -"38 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी 126 केन्द्रों में देंगे"7 दिसम्बर को अमीन की भर्ती"परीक्षा,,ड्रेस कोड जारी,,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, अमीन की भरती परीक्षा 7 दिसंबर को, व्यापम ने जारी किया ड्रेस कोड जिले में 38 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी 126 केन्द्रों में देंगे परीक्षा दो घंटे पहले पहुंचे निर्धारित परीक्षा केन्द्र में बिलासपुर-छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, (व्यापम) द्वारा 7 दिसंबर को बिलासपुर सहित प्रदेश के 16 जिलों में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन (WRDA -25) भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है। पूरे प्रदेश में 2.30 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी इसमें शामिल होने के लिए आवेदन किया है। अकेले बिलासपुर में 38 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा केन्द्र के रूप में बिलासपुर को चुना है। इसके लिए जिले में 126 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। व्यापम के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इस  परीक्षा के निष्पक्ष और पारदर्शी पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए परीक्षार्थियों के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं।  व्यापम द्वारा जारी निर्देश के अनुसार परीक्षार्थी परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र का अनिवार्य रूप से अवलोकन कर लें ताकि उन्हे परीक्षा दिवस को कोई असुविधा न हो। परीक्षार्थी...

Bilaspur news-"संभागायुक्त. सुनील जैन व कलेक्टर. संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दौराकर"3 विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन मतदान केंद्र का निरीक्षण,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, संभागायुक्त और कलेक्टर ने गहन पुनरीक्षण कार्य का लिया जायज़ा तीन विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण बीएलए प्रतिनिधियों को अभियान में सहयोग करने की अपील बिलासपुर- संभागायुक्त. सुनील जैन और कलेक्टर. संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दौरा कर मत मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य का फील्ड स्तर पर जायजा लिया। उन्होंने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र और बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा मतदान केन्द्रों का दौरा कर प्रगति की जानकारी ली। बीएलओ के कार्यों की मौके पर समीक्षा की गई और उन्हें जरूरी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने शहर के गोंड पारा इलाके में पदयात्रा कर लोगों को अभियान  के संबंध में जागरूक भी किया। कुछ बचे हुए मतदाताओं के घर भी पहुंचकर जल्द गणना पत्रक भरकर जमा करने का अनुरोध किया।              कमिश्नर श्री जैन ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के गोंडपारा के अलावा बंधवापारा, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के बिरकोना और बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हिर्री पह...

Bilaspur news-"बस्तर ओलंपिक के संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 11 से 13 दिसम्बर तक,,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, बस्तर ओलंपिक के संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 11 से 13 दिसम्बर तक,,,  उप मुख्यमंत्रीद्वय,अरुण साव और विजय शर्मा ने तैयारियों की समीक्षा की आयोजन से जुड़े सभी विभागों को उत्कृष्ट और पुख्ता तैयारियों के निर्देश, स्थानीय लोगों के साथ ही ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को बस्तर ओलंपिक से जोड़ने कहा संभाग स्तरीय स्पर्धाओं में 3500 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना कौशल और दमखम, नक्सल पीड़ित और पुनर्वासित नक्सली भी करेंगे भागीदारी बिलासपुर- उप मुख्यमंत्रीद्वय श्री अरुण साव और श्री विजय शर्मा ने बस्तर ओलंपिक-2025 के संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में 11 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक इसका आयोजन किया जाएगा। बस्तर ओलंपिक के जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के तीन हजार विजेता खिलाड़ी संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। करीब 500 नक्सल पीड़ित और पुनर्वासित नक्सली भी इन स्पर्धाओं में हिस्सेदारी करेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के रायपुर के सिविल लाइन स्थित निवास कार्यालय में हुई बैठक में ...

Bilaspur news-"डी जे मे नाचते वक्त हुआ विवाद"6 लोगों ने मिलकर उतारा"बड़कू उर्फ़ रामभजन को मौत के घाट,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, बिलासपुर में शादी समारोह के दौरान हत्या: मामूली विवाद बना खूनी वारदात, 6 आरोपी गिरफ्तार बिलासपुर- बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम बरतोरी में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान शुक्रवार रात उस समय माहौल मातम में बदल गया, जब नाच-गाने के बीच हाथ टकराने की मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया और बीच-बचाव करने पहुंचे,,,, एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बड़कू उर्फ रामभजन यादव के रूप में हुई है, जो दूल्हे के दोस्त कुश यादव के चाचा थे।कैसे शुरू हुआ विवाद,,घटना 28 नवंबर की शाम करीब 7:30 बजे की है। ग्राम खपरी निवासी कुश यादव अपने दोस्त बादल निषाद की चुलमाटी (हल्दी) रस्म में शामिल होने बरतोरी गया था। कार्यक्रम के दौरान दूल्हे के घर वाले और दोस्त डीजे पर नाच रहे थे।                 मृतक- बड़कू उर्फ़ रामभजन यादव इसी दौरान नाचते समय कुश यादव का हाथ संदीप निषाद से टकरा गया। इतनी सी बात पर संदीप भड़क गया और कुश को गालियां देते हुए,, थप्पड़ मार दिया। इसके बाद उसके अन्य साथी भी मौके पर पहुँच गए।छह लोग...

Bilaspur news-"ग्रामीण–शहरी अध्यक्ष के नेतृत्व मे कांग्रेस ने संयुक्त रूप से किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन, सरकार पर जनता को आर्थिक बोझ देने का आरोप,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, जमीन के बढ़े दाम, धान खरीदी अव्यवस्था और महंगे बिजली बिलों के खिलाफ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन ग्रामीण–शहरी अध्यक्ष के नेतृत्व मे कांग्रेस ने संयुक्त रूप से किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन, सरकार पर जनता को आर्थिक बोझ देने का आरोप,, बिलासपुर-प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई, जमीन के रेट में भारी वृद्धि, धान खरीदी में अव्यवस्था और बिजली बिलों की बढ़ोतरी के विरोध में शनिवार को जिला ग्रामीण एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की नीतियों के कारण आम जनता, खासकर किसानों और गरीब तबके पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन के भाव लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। इससे किसान और मध्यम वर्गीय परिवार काफी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने राजस्व में बढ़ोतरी के उद्देश्य से जमीन के दरों में मनमानी बढ़ोतरी कर रही है, जबकि जनता की आर्थिक स्थित...

Bilaspur news-"सुबह तड़के"राजीव गांधी मंदिर चौक में बड़ा हादसा: शटर तोड़कर अनियंत्रित कार घुसी दुकान के अंदर,,,,लाखों का माल बरबाद कर फरार हुई,, कार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, राजीव गांधी मंदिर चौक में बड़ा हादसा: शटर तोड़कर अनियंत्रित कर घुसी दुकान के अंदर,, तेज रफ्तार कार पराफ्लेक्स वायर की दुकान में घुसी, चालक फरार बिलासपुर। शहर के राजीव गांधी–मंदिर चौक स्थित नेताजी सुभाष कॉम्प्लेक्स में तड़के एक बड़ा हादसा सामने आया है। पराफ्लेक्स वायर एंड केबल की दुकान में देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे शटर को तोड़ते हुए अंदर घुस गई। घटना आज तड़के रात 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि शटर तोड़कर दुकान के भीतर घुसी कार का चालक कुछ ही सेकंड बाद गाड़ी को रिवर्स कर वहां से फरार भी हो गया।सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद,,दुकान में लगे हाई-क्वालिटी सीसीटीवी कैमरों में पूरा हादसा स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो गया है।  वीडियो में कार का मॉडल, गति और उसका शटर तोड़ने का पूरा दृश्य दिखाई दे रहा है। पुलिस फुटेज की मदद से वाहन और चालक की पहचान करने में जुट गई है।सुबह दुकान मालिक पहुंचे तो देखा तबाही का मंजर,,सुबह करीब 6 बजे जब दुकान के मालिक पार्थ गुप्ता को घटना की जानकारी मिली तो वे घबराते हुए तुरं...

Bilaspur rgn news-"इंस्टाग्राम पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार,,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, इंस्टाग्राम पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार,,, सायबर सेल राजनांदगांव व थाना छुरिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई,,, बिलासपुर/राजनांदगांव- सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में राजनांदगांव सायबर सेल और छुरिया थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की यह कार्रवाई सोशल मीडिया अपराधों के प्रति उनकी त्वरित और सख्त कार्यप्रणाली को दर्शाती है। मामला इस प्रकार सामने आया 27 नवंबर 2025 को थाना छुरिया में प्रार्थी द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आईडी से अश्लील भाषा का उपयोग करते हुए गाली-गलौज किया,,तथा जान से मारने की धमकी दी। इस गंभीर शिकायत पर थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 281/2025, धारा 296, 351(4) BNS के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।तकनीकी जांच में उजागर हुई,,,  आरोपी की पहचान,,सायबर सेल राजनांदगांव और थाना छुरिया की संयुक्त टीम द्वारा इंस्टाग्राम आईडी का तकनी...

Bilaspur news-" डर लगता है अब यहां जाने से?,,,,,,,आकर्षक पर्यटन स्थल बड़े-बड़े दावों और चकाचौंध के साथ उद्घाटित" हैप्पी स्ट्रीट"अब जी का जंजाल बना,, कब सुधरेगी व्यवस्थाएं,,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, अरपा तट का 'हैप्पी स्ट्रीट' बना ‘कबाड़ गंज’ करोड़ों की लागत से विकसित पर्यटन स्थल जंजाल में तब्दील, नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बना परिसर बिलासपुर। शहर की शान समझकर करोड़ों की लागत से विकसित किया गया,,अरपा तट का हैप्पी स्ट्रीट आज बदहाली और अव्यवस्था का सबसे बड़ा उदाहरण बन गया है। शनिचरी–चांटीडीह रपटा के पास स्थित यह आकर्षक पर्यटन स्थल बड़े-बड़े दावों और चकाचौंध के साथ उद्घाटित हुआ था, लेकिन कुछ ही महीनों में पूरा इलाका कबाड़ गंज में तब्दील हो चुका है।परिसर में लगी लाइटें, म्यूज़िक सिस्टम, फव्वारे, सेल्फी प्वॉइंट और आकर्षक लैण्डस्केपिंग—सब कुछ ठप पड़ा है। चारों तरफ गंदगी, टूटी संरचनाएं और जंग लगी वस्तुएं नजर आती हैं।नशाखोरी और दंगल का केंद्र बनता जा रहा परिसर,,स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कुछ महीनों में यह पूरा इलाका नशेड़ियों, बदमाशों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है।रोजाना यहां शराब सेवन,गांजा/ड्रग्स का सेवन, और युवाओं के बीच झगड़े, मारपीट और दंगल की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।इसके कारण संभ्रांत परिवारों का यहां आना बंद हो ग...

Bilaspur news-"करोड़ों खर्च के बाद भी ‘हाल-बेहाल’ शहर का कचरा शहर में ही ढ़ेर,,, समस्या बरकरार,,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, कछार पहुँचना था… डंप हो रहा जूना बिलासपुर नदी तट पर! … सफाई व्यवस्था के करोड़ों खर्च के बाद भी ‘हाल-बेहाल’ बिलासपुर -बिलासपुर न्यायधानी जैसे के प्रसिद्ध विसर्जन स्थल जूना बिलासपुर के ठीक बगल में निर्माणाधीन बैराज से सटे नदी तट का हाल किसी खुले कचरा घर जैसा हो गया है। यहाँ के कचरे के ढेर से उठती दुर्गंध और सड़ांध ने आसपास के मोहल्लों में जनस्वास्थ्य के गंभीर खतरे की स्थिति बना दी है। हालात ये हैं कि जगह-जगह फैले सड़े कूड़े पर मवेशी चारा तलाशते दिखाई दे रहे हैं और नदी तट पर कचरे का फैलाव लगातार बढ़ता जा रहा है।कागज़ का टुकड़ा भी नहीं दिखने का दावा… लेकिन यहाँ कचरे के पहाड़!नगर निगम हर माह 9 से 10 करोड़ रुपये सफाई व्यवस्था पर खर्च कर रहा है। बड़े दावे किए गए थे कि दिल्ली की लायन्स सर्विसेज और रामकी एमएस डब्ल्यू सॉल्यूशन कंपनी शहर को कागज़ के एक पुर्जे तक से मुक्त रखेगी।डोर-टू-डोर कचरा संकलन सेनिटेशन प्वाइंटों से कचरे को कछार भेजना,,,सड़क, मोहल्लों, गलियों को पूर्णतः साफ रखना पर हकीकत इन दावों से उलट है— घुरुआ के पास रहने वाले स्थानीय लोग बता ...

Bilaspur news-"छग, कुर्मी समाज का दूसरा विराट अधिवेशन आज,, युवक- युवती परिचय सम्मेलन के साथ प्रतिभावान विद्यार्थियों का होगा"सम्मान,,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, बिलासपुर -छग प्रदेश कुर्मी समाज जिला बिलासपुर का दूसरा विशाल जिला अधिवेशन, युवक युवती परिचय सम्मेलन, संजोग पत्रिका विमोचन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 30 नवंबर 25 दिन रविवार को दीक्षित सभा भवन बिलासपुर में सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 5 तक किया जाएगा,  दोपहर 01बजे से अंतिम तैयारी संबंधी बैठक दीक्षित सभा भवन बिलासपुर में हुई,,,जिसमें आयोजनको सफल ता पूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई। समाज के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी कांत कौशिक, महासचिव डा .गणेश कौशिक  एवं कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र वर्मा ने बताया है कि इस समारोह के मुख्य अतिथि तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक एवं विशिष्ट अतिथि धरम लाल कौशिक विधायक, अमर अग्रवाल विधायक,धरम जीत सिंह ठाकुर विधायक, दिलीप लहरिया विधायक, सुशांत शुक्ला विधायक, अटल श्रीवास्तव विधायक, नारायण चंदेल पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पूजा विधानी महापौर, भरत कश्यप नेता प्रतिपक्ष न नि बिलासपुर, ललिता संतोष कश्यप जिला पंचायत उपाध्यक्ष , बैजनाथ चंद्राकर, सियाराम कौश...

Bilaspur news-"बिलासपुर कांग्रेस में भूचाल! सिद्धार्थ मिश्रा–महेंद्र गंगोत्री को मिली कमान, BJP पर तीखा हमला – बड़े आंदोलन के साथ 6 सीटों पर नज़र,,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, 👉बिलासपुर कांग्रेस में बड़ा संगठनात्मक बदलाव, सिद्धार्थ मिश्रा और महेंद्र गंगोत्री को सौंपी कमान, भाजपा सरकार पर दोनों अध्यक्षों का तीखा हमला, आगामी बड़े आंदोलन के संकेत बिलासपुर-कांग्रेस ने शहर और ग्रामीण दोनों जिला संगठनों में बड़ा फेरबदल करते हुए बिलासपुर की राजनीति में नई ऊर्जा भर दी है। सिद्धार्थ मिश्रा को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष और महेंद्र गंगोत्री को ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दोनों नेताओं की नियुक्ति के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। जैसे ही नव–नियुक्त अध्यक्ष कांग्रेस भवन पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं, नारों और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।इस मौके पर निवर्तमान ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने भी दोनों अध्यक्षों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। संगठन परिवर्तन के तुरंत बाद दोनों नेताओं ने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए और आने वाले समय में कांग्रेस की रणनीति को लेकर संकेत दिए। महेंद्र गंगोत्री ने आक्रामक...

Bilaspur raipur news-"हाई अलर्ट के बीच चाकूबाजी, शहर में चाकू बाजी थमने का नाम क्यों नहीं ले रहा?

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, राजधानी में हाई अलर्ट के बीच चाकूबाजी, शहर में दहशत का माहौल,,, बिलासपुर /रायपुर-राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के बावजूद आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसके भाई पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। चाकूबाजी की इस वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना ऐसे हुई – विरोध करने पर भड़के बदमाश जानकारी के अनुसार, युवती के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ की कोशिश को लेकर उसका भाई रौनक तांडी विरोध करने पहुंचा। इसी दौरान इलाके के बदमाश हर्ष सोनी, नवीन सोनी, रैंबो सैंदरे और ईशान दीप ने मिलकर रौनक पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने उस पर कई बार चाकू से वार किए, जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों पर गहरे घाव बने हैं। घायल रौनक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।,, घटना के बाद इलाके में तनाव,, यह वारदात ऐसे समय में हुई है जब राजधानी में पहले से ही हाई अलर्ट घोषित है। इसके बावजूद मुख्य थाना क्षेत्र में खुलेआम चाकूबाजी होना पुलिस ...

Bilaspur news-" दीवार में छेद और लाखों का मोबाइल चोर ने किया पार,, तीसरी आंख में सारी चीज रिकॉर्ड,,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, लाखों की चोरी,वर्मा मोबाइल दुकान में सेंधमारी — 10–12 लाख के मोबाइल पार,,,  बिलासपुर /रायपुर- राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र *सिलतरा* में देर रात हुई एक बड़ी चोरी की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। *धरसीवां थाना* अंतर्गत *सिलतरा चौकी* क्षेत्र में स्थित **वर्मा मोबाइल** दुकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर लाखों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। जानकारी के मुताबिक चोर दुकान के पीछे की ओर से दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे और वहां रखे महंगे ब्रांड्स के मोबाइल फोन पैक कर ले गए। अनुमान है कि **10 से 12 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन** चोरों द्वारा पार किए गए हैं।CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात,घटना के बाद दुकान संचालक ने जब सामानों की गिनती की तो चोरी की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरों की जांच की। फुटेज में देर रात संदिग्ध युवकों की गतिविधियां कैद हुई हैं, जिन्हें पुलिस तकनीकी आधार पर खंगाल रही है।  FSL और क्राइम ब्रांच की टीम जुटी, आलाधिकारी भी पहुंचे**  ...

Bilaspur news-"बेलसोंडा निवासी बसंत धीवर की अज्ञात वाहन की ठोकर से दर्दनाक मौत,, सामने रोता रहा,,,बिलखता रहा परिवार, गाँव मे शोक,,,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, तेज़ रफ्तार ने छीन ली एक और ज़िंदगी: बेलसोंडा निवासी बसंत धीवर की संदिग्ध सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में मातम बिलासपुर /महासमुंद-जिले में रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। बेलसोंडा गांव के 35 वर्षीय मकान ठेकेदार बसंत धीवर की एक संदिग्ध सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना तब हुई जब बसंत अपनी कार से और उनकी पत्नी-बच्चे स्कूटी से उनके पीछे-पीछे घर लौट रहे थे।जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 7 से 8 बजे के बीच शहर से कुछ किलोमीटर दूरी पर हुई। तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से बसंत की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बसंत गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। उनकी पत्नी और बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। राहगीरों की मदद से बसंत को तत्काल एंबुलेंस के जरिए महासमुंद जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ...

Bilaspur news-" "जल्लाद मां " शर्मसार हुई ममता"4 वर्षीय मासूम बालक को भयंकर यातना"कोटा पुलिस ने मासूम को निकाला भयंकर यातनाओ से बाहर,,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,,  4 वर्षीय बालक को प्रताड़ित करने की शिकायत पर कोटा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी महिला गिरफ्तार बिलासपुर-थाना कोटा क्षेत्र के करगीरोड में एक 4 वर्षीय मासूम को निरंतर प्रताड़ित किए जाने की शिकायत पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बिलासपुर की टीम ने 27 नवंबर 2025 को थाना कोटा को सूचना दी थी कि वार्ड क्रमांक 01, राममंदिर चौक के पास रहने वाली एक महिला द्वारा बच्चे को गाली-गलौज, मारपीट एवं शारीरिक यातनाएँ दी जा रही हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं एसडीओपी कोटा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोटा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची। टीम ने बालक की चोटों एवं प्रताड़ना के तथ्य देखकर मामले की प्राथमिक पुष्टि की। गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी महिला राजकुमारी भैना (उम्र 34 वर्ष), निवासी पड़ावपारा, राममंदिर के पास, कोटा के विरुद्ध धारा 115(2), 296 भारतीय न्याय संहिता (BNS) तथा धारा 75 किशोर न्याय अधिनियम ...

Bilaspur news-"पहले की चोरी फिर निकला " मोबाइल बेचने पुलिस ने साथियों के साथ धरदबोचा आरोपी चोर को,,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, : सरकंडा पुलिस ने चोरी की वारदात का 24 घंटे में किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार बिलासपुर-सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना को पुलिस ने मात्र 24 घंटों के भीतर सुलझाते हुए,,, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गया,,,मोबाइल, चार्जर और नगदी रकम सहित कुल 6000 रुपए का मशरूका बरामद किया है। क्या था मामला? प्रार्थी अभय भारतीय शोखावत राजपूत जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 नवंबर की रात करीब 12.30 बजे जब वह ऑटो चलाकर घर पहुंचे, तो घर के सामने एक लड़का दिखाई दिया जो उसे देखते ही भाग गया। अंदर जाने पर पता चला कि दो युवक उनके भाई राजू जैन के कमरे में घुसे हुए थे और बैग में रखी वस्तुओं को खंगाल रहे थे। दोनों युवक भागने में सफल रहे, लेकिन बैग चेक करने पर 2000 रुपए नकद और विवो कंपनी का मोबाइल चार्जर सहित चोरी हो चुके थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई,, चोरी की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। इसी दौरान जानकारी मिली कि खमतराई क्षेत्र में एक युवक मोबाइल बेचने की फिराक में घूम र...

Bilaspur news- शूटिंग पुल पर पुलिस ने किया फिल्म हिट"एक बार फिर पुलिस ने स्टंटबाज़ों पर दिखाई सख़्ती,,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, 👉खतरनाक स्टंट करने वाले दो युवक गिरफ्तार, पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी 👉तिफरा ओवरब्रिज में खुली जीप पर स्टंट का वीडियो बनाना दोनों को पड़ा महंगा बिलासपुर- जिले में सड़क पर स्टंट, रैश ड्राइविंग और बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सिरगिट्टी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक तिफरा ओवरब्रिज क्षेत्र में खुली जीप पर खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए पकड़े गए। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया।स्टंट करते हुए बोनट पर बैठा था आरोपी पुलिस को सूचना मिली कि तिफरा निवासी उज्जवल कौशिक (19 वर्ष) काले रंग की खुली जीप क्रमांक OR 14 N 9559 के बोनट पर बैठकर खतरनाक स्टंट कर रहा है। जीप तेज रफ्तार में चल रही थी और वह खुले में बोनट पर बैठकर अपनी तथा राहगीरों की जान जोखिम में डाल रहा था।पीछे बैठकर वीडियो बना रहा था साथी स्टंट के दौरान उसके साथी निलेश वर्मा उर्फ रॉकी (19 वर्ष) द्वारा पीछे की सीट पर बैठकर पूरे घटनाक्रम का वीडिय...

Bilaspur news-"नहाती हुई महिला से छेड़छाड़: आरोपी को कोनी पुलिस ने भेजा,,जेल

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, नहाती हुई महिला से छेड़छाड़: आरोपी को कोनी पुलिस ने भेजा,,जेल बिलासपुर/कोनी- ग्राम जलसों में एक महिला से छेड़छाड़ के गंभीर मामले में कोनी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना 27 नवंबर 2025 की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला अपने घर की नहानी में नहा रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला रुपेश सूर्यवंशी (35 वर्ष), पिता शगुन सूर्यवंशी, निवासी ग्राम जलसों महिला को नहाते हुए देखकर गलत नियत से उसके घर में घुस गया।आरोपी ने घर में अकेली महिला को देखकर जबरदस्ती उसे छूने और छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। किसी तरह महिला खुद को आरोपी से छुड़ाकर बाहर निकली और भागकर अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता ने तत्काल थाना कोनी पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई।महिला की शिकायत पर थाना कोनी पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत अपराध पंजीबद्ध किया और मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर दबिश दी, जहां प...