संजीवनी हॉस्पिटल में उच्च तकनीक से लेस "स्मार्ट आईसीयू "द्वारा होगा मरीजों का इलाज,
शेख असलम की रिपोर्ट
बिलासपुर वासियों को मिली सौगात, उच्च स्तरीय तकनीक से लेस "स्मार्ट आईसीयू "का संजीवनी हॉस्पिटल मे हुआ, शुरुआत
👉बिलासपुर -स्मार्ट रोड स्थित संजीवनी हॉस्पिटल मे स्मार्ट icu द्वारा उन्नत तकनीक द्वारा होगा मरीज का देखभाल का विश्वस्तरीय icu तरीके से मरीजों का होगा,इलाज
साथ -साथ बैगलौर से दो विशेषज्ञों की टीम,3 हाई फूली कैमरे से 24*7मरीजों की सतत निगरानी करेगी, 40 बैड की सुविधा के साथ, अत्याधुनिक तकनीक द्वारा रोग का इलाज किया जायेगा,आज बंगलौर से आये दो डॉक्टर स्मार्ट icu के शुरआत अवसर पर संजीवनी पहुंचे, जिनका आभार संजीवनी के डायरेक्टर डॉ, विनोद तिवारी ने आभार व्यक्त किया, वही स्मार्ट icu की शुरआत करने मे बिलासपुर मे संजीवनी हॉस्पिटल बन गया,डॉ. विनोद तिवारी ने बताया, मरीज की देखभाल बंगलौर से कमांड स्पेस्लिस्ट डॉक्टरो की टीम कैमरा के माध्यम से 24*7 करेगी, जिससे निश्चित ही बिलासपुर वासियों व आसपास के इलाको से आये हुऐ, मरीजों का बेहतर इलाज होगा,
👉आने वाले समय मे रोबोटीक तकनीक के द्वारा मरीजों का इलाज हो इसके लिये डॉ. विनोद तिवारी प्रयासरत है,
कार्यक्रम की शुरुआत मे संजीवनी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. तिवारी द्वारा सभी अथितियो को सॉल श्रीफल नारियल देकर उनका अभिवादन व आभार जताया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें