अवैध मादक पदार्थ गांजा बिकी करने वाला, आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में
शेख असलम की रिपोर्ट,
** 👉निजात अभियान के तहत् सरकण्डा पुलिस की
कार्यवाही।
** 👉अवैध मादक पदार्थ गांजा बिकी करने वाला
आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में।
** 👉आरोपी के कब्जे से 1 किलो मादक पदार्थ
गांजा किमती 10000/-रू किया गया जप्त।
** 👉आरोपी के विरूद्ध NDPS एक्ट के तहत की
गई कार्यवाही ।
** 👉थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों के
विरूद्ध लगातार की जायेगी कार्यवाही।
*👉नाम आरोपी*
1👉- ज्योतिष धीवर पिता शत्रुहन धीवर उम्र 23 साल
निवासी भरारी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर
(छ.ग.) है।
👉 पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर, संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु "निजात' अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब/गांजा बिकी करने वालों की धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किया गया है कि दिनांक 30.01.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि चिंगराजपारा में एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बिकी करने के लिए ग्राहक का इंतजार करते हुये खड़ा है, उक्त सूचना से अति. अधीक्षक, शहर बिलासपुर, राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्रीमति पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकण्डा निरी जय प्रकाश गुप्ता के दिशा निर्देश में टीम तैयार कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम ज्यातिष धीवर निवासी भरारी रतनपुर का बताया जिसका तलाशी लेने पर सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में मादक पदार्थ गांजा करीब 1 कि.ग्रा. किमती 10000/- रू. बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी के विरूद्ध NDPS एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें