कोटा पुलिस द्वारा लालपुर बस्ती में जुआ खेलते 05 आरोपीगणों को किया, गिरफ्तार
शेख असलम की रिपोर्ट,
🔶 *कोटा पुलिस द्वारा लालपुर बस्ती में जुआ खेलते 05 आरोपीगणों को किया गिरफ्तार*
🔶 *आरोपीगणों के विरुद्ध धारा - 3(2)छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि.2022 के तहत् की गई कार्यवाही तथा अलग से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर धारा 151/107,116(3) जा.फौ. में भेजा गया जेल*
🔶 *जप्ती रकम - 9010 रुपए।*
*आरोपी* -
01. *विनोद उर्फ बिल्लू श्रीवास पिता लखन लाल उम्र 42 साल साकिन डाक बंगला कोटा*
02. *प्रकाश यादव पिता कार्तिक राम यादव उम्र 19 साल साकिन डाक बंगला कोटा थाना कोटा*
03. *बिल्लू मानिकपुरी पिता राकेश दास मानिकपुरी उम्र 19 साल साकिन डबरापारा कोटा थाना कोटा*
04. *लवकेश कश्यप पिता अशोक कश्यप उम्र 19 साल साकिन डाकबंगला कोटा थाना कोटा*
05. *अमन कश्यप पिता सुशील कश्यप उम्र 19 साल साकिन डाकबंगला कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर*
आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध धारा पंजीबद्ध कर विधिवत् कार्यवाही कर आरोपियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें