महिला समानता पर पकरिया में निकाली गई,महिलाओ द्वारा रैली
जीपीएम कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,
👉महिला समानता पर पकरिया में निकाली गई महिलाओ द्वारा रैली,
बिलासपुर /जीपीएम -ग्राम पंचायत पकरिया में महिला समानता और संविधान के ऊपर महिला समुह के साथ रैली निकाली गई, जिसमें महिला संगठन द्धारा संविधान में दिए गए अधिकार का स्लोगन तख्ती बनाकर वाचन किया गया और गांव भ्रमण किया महिला को संगठित रहने हिंसा नहीं सहने और हिंसा होने पर विरोध करने के बारे में जानकारी दिया गया,
जिसमें संयुक्त कैडर संघ अध्यक्ष जीपीएम से मीरा दास सुरेश्वर, जनपद सदस्य पवन पैकरा, कलस्टर संगठन से सीमा साहू ग्राम संगठन इंद्रवती सुरेश्वर, पड़वानियां ग्राम संगठन से मीरा पाव ग्राम पकरिया के सक्रिय महिला नैनवति, सरोज टंडिया, पशु सखी ऊर्मिला सिंह नमिता गोंड कृषि सखी, निधि महिला समुह अध्यक्ष रोशनी चौधरी, सचिव आरती, गंत्रोत्री, राधा पनिका और नव निर्माण चेतना मंच संस्था से प्रियंका, आरती, सविता मार्को आदि उपस्थित थी!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें