नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि पर सामाजिक सम्मान समारोह,आयोजित

शेख असलम की रिपोर्ट,
👉*नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि पर सामाजिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया*
बिलासपुर -27 फरवरी को भारत रत्न और राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर सामाजिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संघ चालक, रामधन रजक , आरएसएस, अध्यक्षता श्रीमती अर्चना झा, अति. पुलिस अधीक्षक , विशिष्ट अतिथी प्रदीप शर्मा, नगर संघचालक, प्रदीप देशपांडे, सेवा भारती प्रमुख, महावीर सिंह, प्रांत अभिलेखागार प्रमुख, डॉ. विनोद तिवारी, टोली प्रमुख, विश्वास जलतारे, प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख और कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीष राय, निदेशक माधव नेत्रालय नागपुर सक्षम, माई होम बिलासपुर एवं दुर्घटनामुक्त भारत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने किया ।
सम्मानित लोगो में दुजराम, भारत भूषण, दिव्यांग हरिहर सिंह राजपूत, डी विनीता राव, डी निहारिका राव, गोपाल कश्यप, रूपेश शुक्ला, स्वाति गुप्ता, गौतम बोंद्रे, महेंद्र जैन, अंजली चावड़ा, अंजना वर्मा, राम सिंह ठाकुर, श्याम मोहन डूबे, डॉ. नीरज शेंडे, डॉ. आर. के. दास, डॉ अमित ठाकुर, डॉ. दीपिका सिंह और पवन गोयल , चुन्नी मौर्य आदि लोगो को सम्मानित किया गया । प्रदीप देशपांडे ने नानाजी के कार्य और विचार पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शो पर चलने की आवाहन किया । अर्चना झा ने महिला सशक्तिकरण और ग्रामोदय पर नानाजी देशमुख के जीवन पर बोलते हुए राष्ट्र को समर्पित होने की बात कही । महावीर सिंह ने कहा कि ग्राम और स्वास्थ्य को जानना हो तो नानाजी देशमुख के जीवन और कार्यों को जानो और समाज को देना सीखो । अपने प्रस्तावना में डॉ. मनीष राय ने नानाजी देशमुख की स्मृति में हर वर्ष 5 लोगो को सम्मानित कर आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की । यह सम्मान पद्विभूषण जैसा सम्मानित होगा और आर्थिक रूप से भी पुरस्कृत किया जाएगा । जिसका चयन समिति द्वारा किया जायेगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभात राय, संदीप गोरे, आदित्य दास ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया । इस कार्यक्रम में शहर के सभी गणमान्य जन उपस्थित रहे और सभी ने कार्यक्रम की खुले दिल से तारीफ की है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,