बैमा सरपंच व सचिव की मनमानी से परेशान होकर.पंचों के द्वारा,RTI व कलेक्ट्रेट में की गई,शिकायत

बैमा सरपंच व सचिव की मनमानी से परेशान होकर.पंचों के द्वारा,RTI व कलेक्ट्रेट में की गई,शिकायत 

बिलासपुर -ग्राम पंचायत बैमा के पंच लोग सरपंच गायत्री दीपक नायक के खिलाफ सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई थी जिसकी जानकारी नहीं देने पर आज जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी से जानकारी प्रदान करने की अनुमति मांगी है  बैमा पंचायत के पंचों ने 2005 के तहत सूचना  का अधिकार लगाया था यह कि, ग्राम पंचायत बैमा जनपद पंचायत  में 2020 से 2023 तक पेयजल योजना के तहत स्वीकृत राशि की जानकारी। , पेयजल योजना के तहत कितने अभ्यर्थियों के घर नल लगा है और लम्बाई कितनी है की जानकारी। पेयजल योजना के तहत बोर खनन की जानकारी।
आपको बताते चले की सरपंच की मनमानी के चलेते  ग्राम पंचायत बैमा में कई मूलभूत सुविधाओं को कार्य नहीं हुआ है जिसे देखते हुए आज जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी से शिकायत करने  पहुंचे हैं,
 👉पंचों द्वारा सरपंच व सचिव पर लगाए गए,  गंभीर आरोप गए,
👉 कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर की सरपंच व सचिव के खिलाफ शिकायत,
👉ग्राम पंचायत बैमा में पंचगढ़ द्वारा मासिक बैठक में  शासन के द्वारा की गई, कार्यों के स्वीकृत राशि को जानकारी चाही गई लेकिन जानकारी नहीं दी गई,और प्रतिनिधि द्वारा मनमानी रूप से पंचायत को बिना पंचगणों की सहमति से चलाया गया,एवं स्वीकृत राशि मूलभूत, तालाबों की गहरीकरण, बिना जानकारी मिट्टी बेची गई, बोर खनन में भी अनिमित्ता बढरती गई, लोकल सामान को लगाया गया मनरेगा के अंतर्गत सरकारी नहीं दी गई एवं मनरेगा के अंतर्गत कार्य की गई,श्रमिकों की जानकारी नहीं दी गई,जो श्रमिक कार्य नहीं किए है, उनकी बचत खाते में भी राशि पहुचाई गई, गोठान के लिए आई गई स्वीकृत राशि कभी जानकारी नहीं दी गई,एवं गबन किया गया, खपराखोल बैमा में शासन के द्वारा जगह  हेतु पट्टे वितरित ग्राम पंचायत को दिया गया, कई बार घर से बेघर लोग गुहार लगाई, आज तक मनमानी रूप से पंचायत में दो चार पंच को ही साथ में रखकर मनमानी करती रही,मासिक बैठक में भी पंचगढ़ नही जाते थे,उनका फर्जी हस्ताक्षर कर घर घर जा के गुप्त में  प्रस्ताव पारित करते रहे,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,