Bilaspur news -पंडित श्यामसुंदर तिवारी ने रंग पंचमी कार्यक्रम का किया, आयोजन
शेख असलम की रिपोर्ट,
बिलासपुर -विंध्य रीवा समाज एवं पूर्व रेलवे मंडल सलाहकार सदस्य ब्राहमण महासभा प्रदेश महासचिव भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पंडित श्याम सुंदर तिवारी ने आयोजित रंग पंचमी की होली के गीत अपने समाज के साथ बड़े धूमधाम से मनाया,उस अवसर पर पंडित श्याम सुंदर तिवारी जी ने आयोजित समाज में कहा होली का एक ऐसा त्यौहार है,कि सभी मतभेद को छोड़ कर हम सभी को आदर और सम्मान के साथ अपनी एकता का परिचय देते हुए गले मिलना चाहिए और अपने से बड़ों का तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लेकर उनका सम्मान करना चाहिए,सभी रीवा चल समाज के सदस्यगण उपस्थित रहे,और होली रंग पंचमी बड़े धूमधाम से मनाया गया, और मंत्री अग्रवाल ने बधाई दिया है और जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत जी ने भी बधाई दी है और उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन अरुण जी भी बधाई दी है,सभी सदस्यों को इसी अवसर पर तिवारी जी ने कहा सबका साथ सबका विश्वास हमें अपनी एकता को लेकर चलना है,और समाज में इसी तरह अच्छे-अच्छे काम करना है आप सभी को रंग पंचमी की कोटि कोटि बधाई
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें