Raipur police-बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड कर सोशल मीडिया में डालने वाले आरोपी को किया,गिरफ्तार

शेख असलम की रिपोर्ट,

👉अपराध क्रमांक 85/2024

👉धारा 67,67ए,67बी, आई टी एक्ट व 15 पोस्को एक्ट 

👉नाम आरोपी = शेख रामिज पिता स्वर्गीय शेख रसीदुल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चकुड़ आना बेरिया मस्जिद के पास थाना बागनाथ जिला हावड़ा पश्चिम बंगाल


बिलासपुर /रायपुर -दरअसल पूरा मामला, इस प्रकार है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम/ए सी सी यू रायपुर के माध्यम से ऑनलाइन  शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ,की सीसीपी डब्ल्यू योजना अंतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय के एनसीआरबी शाखा  दिल्ली द्वारा प्रेषित साइबर टीप लाइन सीडी में विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित किए जा रहे, अपराधों की जांच कार्यवाही में  मोबाइल नंबर 9748356298 ने दिनांक 30.04.2022 के 07:22 बजे रितेश ओचट तन्मय ब्वायस हॉस्टल कैलाशपुरी रायपुर से बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड कर सोशल मीडिया में डाला था,जिसका धारक शेख रामिज पिता शेख रसीदुल चकुढ़ हावड़ा पश्चिम बंगाल का होना पाया गया उक्त ऑनलाइन शिकायत आवेदन पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 85/2024 धारा 67,67ए,67बी आई टी एक्ट व 15 पोस्को एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,विवेचना दौरान आरोपी मोबाइल नंबर 97483,56298 का टावर लोकेशन लेने पर जंगल सफारी नवा रायपुर में संचालित होना पाया गया, मोबाइल नंबर धारक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,