Bilaspur news-6 स्थायी वारंट एवं 20 गिरफ्तारी वारंट सहित कुल 26 वारंट तामील"124 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को किया गया गया"चेक

शेख असलम की रिपोर्ट,

🚨 *6 स्थायी वारंट एवं 20 गिरफ्तारी वारंट सहित कुल 26 वारंट तामील*


🚨 *124 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को किया गया गया चेक*

🚨 *बिलासपुर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी*

🚨 *प्रमुख बदमाशों को किया गया तलब, वारंटियों की धरपकड़*

🚨 *गुंडा-निगरानी बदमाशों व संदेहियों पर कस रहा शिकंजा*

🚨 *थाना प्रभारी व पुलिस बल ने की सतत निगरानी*
बिलासपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र कुमार जायसवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU)  अनुज कुमार के नेतृत्व में शहरी एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों में एक विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
इस अभियान के दौरान समस्त थाना-चौकी क्षेत्रों में सक्रिय गुंडा व निगरानी बदमाशों की सकुनत (निवास स्थान) पर जाकर गुजर-जाँच, वारंटियों की धरपकड़, बदमाशों को थानों में तलब कर पूछताछ, तथा संदिग्ध व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट लेकर तथा ICJS पोर्टल के माध्यम से गहन तलाशी की गई। इसके साथ ही बिलासपुर में अवैध तरीके से रहने वाले विदेशी नागरिकों के बारे में भी तस्दीक की गई।
*अभियान के मुख्य उद्देश्य थे:*

• जिले में असामाजिक तत्वों पर निगरानी बढ़ाना,

• गुंडा/निगरानी बदमाशों की गतिविधियों का आकलन,

• संदिग्ध व्यक्तियों की तस्दीक करना,

• तथा स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ सुनिश्चित करना।

*इस अभियान के दौरान:*

🔹 6 स्थायी वारंट एवं 20 गिरफ्तारी वारंट सहित कुल 26 वारंट तामील किए गए।

🔹कुल 124 गुंडे एवं निगरानी बदमाशों को किया गया चेक।

🔹थाने न आने वाले गुंडे एवं निगरानी बदमाशों को उनके सकुनत पर जाकर चेक किया गया।

🔹 09 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई।


साथ ही कुछ अन्य चिन्हित बदमाश, पूर्व की कार्यवाहियों के फलस्वरूप वर्तमान में जेल में निरुद्ध हैं।

यह सतत अभियान बिलासपुर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत चलाया जा रहा है, ताकि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनी रहे तथा असामाजिक तत्वों में पुलिस का स्पष्ट भय बना रहे।

बिलासपुर पुलिस की आप सब से अपील है कि यदि आपके जानकारी में कोई भी ऐसा संदिग्ध व्यक्ति निवास कर रहा हो, जो स्थानीय न हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,