Bilaspur news-प्रेमिका का किसी अन्य प्रेमी से प्रेम संबंध होने की शंका पर युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर प्रेमिका युवती और उसकी बहनों पर किया प्राणघातक हमला"आरोपी गिरफ्तार,

शेख असलम की रिपोर्ट,
♦️ *जानलेवा हमला करने वालो को रिपोर्ट के कुछ ही घंटों के भीतर किया गया गिरफतार।* ⚡️⚡️

♦️ *प्रेमिका का किसी अन्य प्रेमी से प्रेम संबंध होने की शंका पर युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर प्रेमिका युवती और उसकी बहनों पर किया प्राणघातक हमला।*

♦️ *आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार*
----------------------------------------------------

👇👇*नाम आरोपी*👇👇
     
(1) अमन पटेल उर्फ भोलू पिता दुज राम पटेल उम्र-25 साल निवासी ग्राम अरदा, दीपका थाना-बाके मोगरा जिला-कोरबा(छ.ग.) 
          (2) अमित कुमार सिंह पिता रामेष्वर सिंह उम्र-22 साल निवासी ग्राम अरदा  दीपका थाना-बाके मोगरा, जिला-कोरबा (छ.ग.) 
-------------------------------
 बिलासपुर-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है,कि प्रार्थी विक्की गुप्ता पिता स्व.श्री विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता उम्र-30 वर्ष, निवासी- भूकंप अटल आवास बहतराई सरकंडा बिलासपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया, कि वह घर के पास ही टहल रहा था कि भूकंप अटल आवास सरकंडा मे बाजू के ब्लाक मे भिलाई से बारात आयी थी। उस वक्त लगभग रात्रि के 09ः00बजे थे। तभी भूकंप अटल आवास डी ब्लाक सरकंडा के नीचे कमरे से किसी के चीखने चिल्लाने की आवाज आई, आवाज सुनकर मै भी उधर भागा और जाकर देखा तो उर्मिला श्रीवास के किराये का कमरे मे खून फैला हुआ था। जिसमे सुनीता ऊर्फ सुषमा अपने आप को टायलेट रूम मे बंद कर ली थी,और उर्मिला किचन मे गिरी पड़ी थी तथा रानी श्रीवास ऊर्फ प्रमिला कमरे के सामने के दरवाजे मे खून से फर्श पर पड़ी थी । सभी को गंभीर चोटे लगी थी,जिसमे उर्मिला श्रीवास ने बतायी कि अमन पटेल नाम का लड़का मै तुमसे प्यार करता हूं। और तुम बात नही करती अगर मेरी नही होगी तो किसी की नही हो सकती कहकर धारदार लोहे का चापड़ से हत्या करने कि नीयत से मेरी ऊपर प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुचाया जिससे मेरी दाहिने हाथ कलाई, बांये गाल, बांये हाथ के कलाई व सिर के पीछे गंभीर चोटे पहुचाया है । बीच बचाव करने पर रानी श्रीवास ऊर्फ प्रमिला को बांय हाथ कंधे, बांये हाथ कलाई के पास, एवं सिर मे पीछे एवं सुनीता श्रीवास ऊर्फ सुषमा के बांये हाथ दाहिने कलाई के पास गंभीर चोटे आयी है। घटना को दुर्गेश कुमार साहू, और उनके पड़ोसी महराजीन वगैरह देखे है। उन लोगो के स्थिती को देखते हुए ई-रिक्शा मे मै तथा अंशु देवांगन, दुर्गेश कुमार साहू सिम्स अस्पताल बिलासपुर ले जाकर भर्ती किये है।प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुये,
उक्त सूचना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराने पर हत्या के प्रयास के प्रकरण का त्वरित निराकरण कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये,जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (शहर) बिलासपुर  राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल टीम मौके पर भेज कर,प्राण घातक हमला कर ग्राम अरदा, जिला-कोरबा भाग रहे आरोपीयो (1) अमन पटेल उर्फ भोलू पिता दुज राम पटेल उम्र-25 साल निवासी (2) अमित कुमार सिंह पिता रामेश्वर सिंह उम्र-22 साल साकिनान ग्राम अरदा,दीपका थाना बाकी मोगरा कोरबा (छ.ग.) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक समय को आहता के उपर प्राण ज्ञातक हमला करना स्वीकार किये, तथा अमन कुमार पटेल ने बताया की उनके और आहता के मध्य प्रेम संबंध था जो आहता के द्वारा किसी और व्यक़ि़त के साथ प्रेम संबंध रखने की शंका पर अपने साथी अमित कुमार सिंह के साथ मोटर सायकल पल्सर क्र सीजी 12 बी.एन. 6940 मे बैठकर दिनांक 27.06.2025 को बिलासपुर अटल आवास बहतराई सरकंडा बिलासपुर आये और साथी के मकान गीतांजली फेस 01 मे रूके थे जहां से रात्रि 09:00 बजे आहता के घर अपने साथी के साथ जाकर आहता के उपर लोहे के धारदार चापड़ से प्राण ज्ञातक हमला किया, तथा बीच बचाव करने उनकी बहने आई,तो उनके उपर भी उक्त हथियार से प्राण ज्ञातक हमला करना एवं हमला कर चोट पहुचाने के बाद उक्त धारदार चापड को वहां झाड़ी मे फेक कर, अपने साथी अमित कुमार सिंह के सहायता से उसके मोटर सायकल पल्सर क्र सीजी 12 बीएन 6940 मे बैठकर अपने ग्राम अरदा भाग रहे थे,बताये। जिनके पास से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर, आरोपीयो को विधिवत् गिरफ्तार किया गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,