Bilaspur raipur news-" मंगल बाजार सुलभ के पास"अवैध रूप से सट्टा लिखने वाला व्यक्ति सत्ट्टा पट्टी सहित गिरफ्तार,

शेख असलम की रिपोर्ट,
अवैध रूप से सट्टा लिखने वाले व्यक्ति गिरफ्तार कर भेजा गया"जेल,
 
 बिलासपुर/रायपुर:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है. कि दिनांक 24.07.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई. कि मंगल बाजार सुलभ के पास एक व्यक्ति अवैध रूप सट्टा पट्टी लिख रहा है.कि हुए उक्त सूचना पर थाना आजाद चौक पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचा] मौका पर आरोपी रविन्द्र रगडे उर्फ छोटू पिता स्व0 सुरेन्द्र रगडे उम्र 39 साल निवासी आमापारा नगर निगम कालोनी  थाना आजाद चौक जिला रायपुर सट्टा पट्टी लिखते मिला.जिसे समक्ष गवाहन को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपी के पास से सट्टा पट्टी पर्ची जिसमे विभिन्न अंक एव रूपये लिखा हुआ है.एवं नगदी रकम 6610रूपये एक डाट पेन को विधिवत जप्त कर को कब्जे में लिया गया। आरोपी को दिनांक 24.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर थाना आजाद चौक मे अपराध क्रमांक 207/2025  धारा 6(क)  छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी रविन्द्र रगडे उर्फ छोटु को आज दिनांक 25-07-2025 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।    
 
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता -
रविन्द्र रगडे उर्फ छोटू पिता स्व0 सुरेन्द्र रगडे उम्र 39 साल निवासी आमापारा नगर निगम कालोनी  थाना आजाद चौक जिला रायपुर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,