Bilaspur news-"1500"जश्ने ईद मिलादुन्नबी सीपत क्षेत्र और खमरिया के मस्जिद व घर जगमगाये," ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां जोरों पर"
शेख असलम की रिपोर्ट,,,
1500 वां जश्न-ए ईद मिलादुन्नबी : पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाईश [जन्मदिन] की तैयारियां जोरों पर,मस्ज़िद व घरों में झालर लाइट से की सजावट
@ जश्ने ईद मिलादुन्नबी सीपत क्षेत्र के मस्जिद व घरों को आकर्षक विद्युत के झालरो से सजावट कार्य किया जा रहा है
@ 1500 जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व पर खम्हरियां मस्जिद को युवाओं ने बेहतरीन खुबसूरती से सजावट की जा रही है
सीपत:- जश्ने ईद मिलादुन्नबी 1500 पर्व को लेकर मुस्लिम समाज के लोगो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है,सीपत क्षेत्र के मस्जिदों को आकर्षक विद्युत के झालरो से सजावट कार्य किया जा रहा है और खम्हरियां मस्जिद में युवाओं ने शानदार आकर्षक कपड़ों एवं झालर लाइट से की सजावट वहीं । मुस्लिम समाज के लोगो में त्यौहार को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है,और अपने अपने घरों में झालर लाईटो से सजाया जा रहा है। सीपत क्षेत्र में मुस्लिम समाज महिलाओं द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व पर हर घर में मिलाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, ईद मिलाद-उन-नबी पर्व के चलते खम्हरियां मस्जिद को विद्युत के झालरों से सजाया गया है साथ ही ईद मिलादुनबी के पर्व पर परचम कुशाई के बाद प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी जुलुस निकाली जाएगी, मुस्लिम समाज द्वारा हजरत पैगबंर मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम के साथ मनाने के लिए मस्जिद व घरों में आकर्षक विद्युत की रौशनी किया गया है। मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अपने घरो को भी सजाया जा रहा है मुस्लिम समाज के युवा मोहम्मद नज़र, इरफ़ान खान,शादाब ख़ान,अफ़ज़ल ख़ान,मुसाहिद खान, ज़ैद , मोहशीम,शफकत खान,शहनवाज अहमद एवं मुस्लिम समाज के सभी लोगो द्वारा मस्जिद के साथ घरो को सजाया जा रहा है कार्यक्रम ईद मिलादुनबी पर्व को लेकर भारी मुस्लिम समाज में उत्साह देखने को मिल रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें